(चन्दन सिंह बिष्ट)
हल्द्वानी (ज्योलीकोट(, होली की धुलेंडी के बाद 20 मार्च को ज्योलीकोट चोपड़ा गांव में माता रानी के मंदिर में भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें गांव के सभी लोग मौजूद रहे | होली के बाद चोपड़ा गांव में लगभग 50 साल से भंडारे का आयोजन किया जाता है. मंदिर में भंडारे के दिन माता रानी के भजन गाकर होली का समापन किया जाता है. वही गांव की महिलाओं ने भी माता रानी के भजन गाकर गांव की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की, भंडारे में सूजी, खीर, आलू के गुटके का प्रसाद गांव के लोगों ने ग्रहण किया. भंडारे में पंडित मोहन जोशी, दीवान सिंह जीना, प्रताप सिंह जीना, वीरेंद्र सिंह राठौर, धन सिंह राठौर, जगदीश जोशी, पुष्कर फुलार, महेश जोशी, दीपक बोरा, विक्रम जोशी, योगेश कुंवर और ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे |
Recent Comments