Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandप्रकृति के श्रृंगार का लोकपर्व है फूलदेई : रविन्द्र पुरी

प्रकृति के श्रृंगार का लोकपर्व है फूलदेई : रविन्द्र पुरी

हरिद्वार 14 मार्च (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज में सोमवार को फूलदेई पर्व मनाया गयाण्
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्षए माँ मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने अपने संदेश में कालेज के समस्त छात्रछात्राओं व शिक्षिकाओं को फूलदेई पर्व की शुभकामना प्रेषित की श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि फूलदेई प्रकृति के श्रृंगार का लोकपर्व है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं परम्पराओं से जुड़ा प्रमुख पर्व है। हमें अपने लोक पर्वों एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास करने होंगे।
इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने फूलदेई पर्व की बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में फूलदेई पर्व मनाने की परम्परा है। यह त्यौहार पूरे उत्तरखण्ड राज्य में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है किसी भी समाज के विकास के लिए वहां के रीति.रिवाज और लोकपर्वों का विशेष योगदान होता है। डा बत्रा ने कहा कि इस शुभ पर्व पर हम सबको अपने नौनिहालों से घर की देहरी पर पुष्प वर्षा कराकर उन्हें शगुन तथा उपहार देकर इस त्यौहार को जीवन्त बनाये रखने के प्रयास करने चाहिए। हमारी लोक संस्कृति और परम्परायें हमें अपनी जड़ो से जुड़े रहने की प्रेरणा देती है। इस अवसर पर कालेज के छात्र झलक अक्षत गुणिका शर्मा कृतिका तोमर गंगा पाण्डेय खुशी आदि ने प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा को फूलों की टोकरी भेट कर इस पर्व को जीवंत किया
मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी ने शुभकामना देते हुए कहा कि लोकसंस्कृति तथा धार्मिक दृष्टि से अत्यन्त महत्व है। उन्होंने इसके धार्मिक तथा सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान शिव जब तपस्या में लीन थे तो उस समय उनके गणों द्वारा फूलों के द्वारा उनकी तपस्या से जागृत किया गया जोकि प्रतीकात्मक रुप से प्रकृति के पुनः बसन्त ऋतु को अंगीकृत करने की ओर संकेत करती है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार प्रकृति की उर्वरता को उत्सव के रुप में मनाने के रुप में देखा जाना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से डा जगदीश चन्द्र आर्य विनय थपलियाल डा प्रज्ञा जोशी डा विजय शर्मा डा पदमावती तनेजा आदि सहित कालेज के अनेक छात्र.छात्राऐं उपस्थित रहें।

पहाड़ी महासभा ने किया होली मिलन समारोह का आयोजनMay be an image of 10 people, people standing and indoor

हरिद्वार 14 मार्च (कुलभूषण) पहाड़ी महासभा हरिद्वार द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन टाउन हाल में किया गया इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए जिसमें बच्चो ने रंगारंग प्रस्तुति दी समारोह की अध्यक्षता महाराज रघुवीर दास ने की तथा संचालन हरीशभदूला और त्रिलोक सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम में स्वामी आनंद स्वरूप महाराज स्वामी दिनेशानंद भारती महाराजएस्वामी महेश स्वरूप महाराज ने उपस्थित हो बच्चो को आर्शीवाद दिया ।

कार्यक्रम में महासभा के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित महामंत्री इंदर सिंह रावत कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद नौटियाल महिला विंग की अध्यक्षा मीरा रतूडी ने उपस्थित लोगो का स्वागत किया। इस मौके पर विभिन्न संास्कृतिक प्रस्तुतिया प्रस्तुत की गयी। इस मौके पर हरिनारायण जोशीए गोपाल कृष्ण बडोला दिनेश चंद्र जोशी दिनेश सकलानी रमेश पंत मनोज रावत त्रिलोक चंद भट्टए कमल मिश्रा दिनेश लखेडा महावीर चौहान अजय घनसेला सोमप्रकाश शर्मा सरिता पुरोहितए गीता नेगी अमन लखेडाए हिमांशु राणाए दीपाली लखेडाए गीता पंत सहित बडी संख्या में लोगो ने प्रतिभाग किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में फूलों की होली में आशु लड्डू कृष्णा ग्रुप राधिका सिमरन दिव्यांशी वेदांश नेगी आयुषी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और डांस प्रस्तुति दी ।

एनएसएस कैंप में लोगों को किया जागरूक

हरिद्वार 14 मार्च (कुलभूषण) एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स जगजीतपुर हरिद्वार की एनएसएस युनिट का ग्राम मिस्सरपुर में चल रहे 7 दिवसीय शिविर में चैथे दिन एनएसएस के स्वंयसेवियों द्वारा टीमों का गठन कर सामाजिक कुरितियों पर चर्चा परिचर्चा कर उपस्थित लोगो को जागरूक किया । इस अवसर पर शिक्षा विभाग के ब्लाक कोर्डिनेटर रविन्द्र चैहान उपस्थित रहे । इस दौरान स्वंयसेवियों ने नुक्कड नाटिका का मंचन किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह प्रिया वर्मा, शुभांग वालिया जया उप्रेती आदि शिक्षकों के साथ ही आकाश गुनसारिया मेघा सिंह शुभम, वंशिका विवेक सैनी विवेक आदि स्वंयसेवी उपस्थित रहे।

प्रेस क्लब द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन आज

हरिद्वार 14 मार्च (कुलभूषण) प्रेस क्लब ( रजि) हरिद्वार द्वारा होली मिलन समारोह होलिकोत्सव 2022 का आयोजन 15 मार्च को किया जा रहा है। यह जानकारी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ गोस्वामी व महासचिव राजकुमार ने संयुक्त रूप से दी। उन्होने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रेस क्लब द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन 15 मार्च मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है।
हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी प्रेस क्लब के सदस्य अपने परिजनों सहित इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। आयोजन को सफल बनाने के लिए गठित समिति द्वारा कार्यक्रम की सभी तैयारीया पूर्ण कर ली गयी है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियो का आयोजन किया जायेगा।
विदित हो की हर वर्ष नगर मे प्रेस क्लब द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम को लेकर नगर के गणमान्य लोगो को इन्तजार रहता है। जिसमें प्रेस क्लब के सभी सदस्य सपरिवार प्रतिभाग करते है तथा नगर के प्रमुख गणमान्य लोग भी प्रतिभाग करते है।

पतंजलि विश्वविद्यालय में अभ्युदय वार्षिकोत्सव 2022 का आयोजनMay be an image of 11 people, people standing and outdoors

हरिद्वार 14 मार्च (कुलभूषण) पतंजलि विश्वविद्यालय के अभ्युदय वार्षिकोत्सव 2022 के खेल महोत्सव का आयोजन पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रांगण में किया जा रहा है। खेल महोत्सव का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 महावीर अग्रवाल और कुलानुशासिका एवं संकायाधयक्षा डॉ0 साध्वी देवप्रिया ने दीप प्रज्वलन कर किया।
अभ्युदय महोत्सव के संयोजक डॉ0 नरेन्द्र सिंह ने तीन दिनों तक चलने वाले खेल महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में स्वामी परमार्थदेव स्वामी आर्षदेव पतंजलि अनुसंधान केन्द्र के युवा वैज्ञानिक डॉ0 अनुराग वाषर्णेय कुलसचिव डॉ0 निर्विकार सह कुलानुशासिका कृष्णावेणी योग विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ0 संजय सिंह डॉ0 निधिष डॉ0 अभिषेक डॉ0 रामजी डॉ0 बिपिन दूबेए डॉ0 निवेदिता डॉ0 आरती पाल कपिल शास्त्री सन्दीप मानिकपुरी मोनिका भागीरथी तथा पतंजलि परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे ।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments