हरिद्वार 12 मार्च (कुलभूषण) ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने देव भूमि के द्वार धर्म नगरी हरिद्वार से लगातार पांचवीं बार उत्तराखंड विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले मदन कौशिक की विजय पर मिष्ठान वितरण कर प्रसन्नता व्यक्त की तथा मदन कौशिक के नेतृत्व में भाजपा द्वारा लगातार दूसरी वार सत्ता हासिल करने पर उन्हें विशेष जिम्मेदारी सौंपने की भाजपा नेतृत्व से मांग की है।
पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने मदन कौशिक के राजनैतिक कौशलए मत प्रबंधन तथा आम जनता में अपनी अलग पहचान के साथ ही कैबिनेट मंत्री के रूप में दो बार संगठन और सरकार में सामजस्य बनाने की सराहना करते हुए कहा कि राज्य को मुख्य सेवक के रूप में मदन कौशिक जैसे योग्य और सत्ता संचालन के अनुभवी राजनेता की आवश्यकता है । मदन कौशिक के राजनीतिक कौशल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा की क्रमवार सरकारें बनती रहीं ।कांग्रेस हो या भाजपा कोई भी दल अपनी सरकार की लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी नहीं करवा सका । भाजपा ने मदन कौशिक के जज्बे और कूटनीति को परखा तथा उन्हें प्रदेश अध्यक्ष जैसी अहम जिम्मेदारी सौंपी इसी का परिणाम है कि उत्तराखंड में भाजपा ने नया इतिहास रचा । मदन कौशिक के नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास और आर्थिक रूप से संपन्न बनने की संभावना व्यक्त करते हुए उन्होंने भाजपा हाईकमान से मांग की है कि मदन कौशिक को उत्तराखंड की मुख्य सेवा का अवसर प्रदान कर नया राज्य निर्माण का सपना साकार करें । इस मौके पर प्रदीप शर्मा भानूप्रताप कुर्ल अशोक कुमार मिश्रा राधेश्याम शर्मा मनोज शुक्ला कौशल मिश्रा अनूप प्रकाश भारद्वाज तथा महंत बिहारी शरण उपस्थित रहे।
एन एस एस स्वयंसेवको ने निकाली जागरूकता रैली
हरिद्वार 12 मार्च (कुलभूषण) एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर हरिद्वार की एनएसएस युनिट का सात दिवसीय शिविर में दूसरे दिन एनएसएस के स्वंयसेवियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी सभी स्वंयसेवी एवं संस्थान के शिक्षक ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया एवं ग्रामीण संस्कृति से रूबरू हुए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि दूसरे दिन स्वंयसेवियों ने ग्रामीण स्कूल मंे बच्चों को पढाया व उनका ज्ञानवर्धन किया।
इस आयोजन में शुभांग वालिया प्रिया वर्मा जया उप्रेती आदि शिक्षकों के साथ ही आकाश गुनसारिया मेघा सिंह शुभम वंशिका विवेक सैनी विवेक अरोडा आदि स्वंयसेवी उपस्थित रहे।
प्रकृति में गणित विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन
हरिद्वार 12 मार्च (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा गणित विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रकृति में गणित विषय पर में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।
व्याख्यान में आईएफटीएम विश्वविद्यालय मुरादाबाद की गणित विभाग की असिस्टैंट प्रोफेसर डा निधि तिवारी ने प्रकृति में गणित की उपस्थिति व उपयोगिता को विस्तार से समझाया। डा तिवारी ने प्राकृतिक वस्तुओं की समरुपता का गणितीय विश्लेषण किया और प्रकृति में गणित की उपस्थिति का विवेचन किया।
डॉ निधि तिवारी ने 16 सूत्रों और 13 उपसूत्रों के आधार पर अंकगणित बीजगणित एवं ज्यामिति आदि के प्रश्नों को वैदिक गणित विधि से बहुत कम समय में उत्तर तक पहुंचा जा सकता है। वैदिक गणित अंकों के रहस्य में प्रकृति की जानकारी देता है। डॉ निधि तिवारी ने कहा कि थोड़े से अभ्यास के बाद वैदिक गणित से मानसिक गणना संभव हो जाती है। वैदिक गणित के अभ्यास से तर्कशक्तिए विश्लेषण और संश्लेषण की क्षमता बढ़ती हैए जो नए शोध और अनुसंधान के लिए अत्यावश्यक है। इसका पूरा श्रेय भारतीय मनीषियों को जाता है।
कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि गणित में छात्र छात्राओं की रुचि बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम संचालित किये जाने चाहिए।
मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी व मुख्य अनुशासन अधिकारी डा सरस्वती पाठक एवं डा जे सी आर्य के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
व्याख्यान माला का सफल संचालन डा विजय शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा पदमावती तनेजा डा प्रज्ञा जोशी डा पूर्णिमा सुन्दरियाल नेहा गुप्ता विनीत सक्सेना प्रियंका प्रजापति डा महिमा प्रीति लखेड़ा प्रिंस श्रोत्रिय सहित कालेज के छात्र विवेक राहुल खुशी हर्षिता दिपाशा अर्शिका अंजली विशाल पुष्कर विवेक सहित अनेक छात्र छात्रा उपस्थित थे।
एन सी सी परीक्षा का आयोजन
हरिद्वार 12 मार्च (कुलभूषण) गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के दयानंद स्टेडियम में एन सी सी के ग्रुप मुख्यालय रूडकी द्वारा सी प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें 223 एन सी सी कैडेस ने प्रतिभाग किया। शानिवार को आयोजित इस परीक्षा कार्यक्रम में एन सी सी के कैडेटस ने आर्मस को चलाने उन्हे खोलने व जोडने मैप रीडिंग मार्च पास्ट के नियमों आदि परीक्षाओ में प्रतिभाग किया।
दो दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा कार्यक्रम में रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। दोनो परीक्षाओ को उत्र्तीण करने वाले कैडेस को सी प्रमाण पत्र दिया जायेगा। परीक्षा की सभी तैयारिया गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के एन सी सी यूनिट के कैप्टन राकेश भूटियानी के नेतृत्व में की गयी इस मौके पर ओफिसेटिंग सूबेदार मेजर सूबेदार अर्जुन सिंह थापा ट्रेनिंग जे सी ओ सूबेदार राम बहादूर गुरूंग सूबेदार मुकेश चन्द सूबेदार जी बी थापा उपस्थित रहे।
चिकित्सा शिविर का आयोजन
हरिद्वार 12 मार्च(कुलभूषण) नेहा फाउडेशन द्वारा चण्डी घाट क्षेत्र स्थित हठयोगी बाबा महाराज के आश्रम में निशुल्क स्वास्थ्य जाच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवार के लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गयी। तथा उन्हे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर बोलते हुए बाबा हठयोगी महाराज ने कहा कि समाज के आम आदमी के स्वास्थ्य की जांच कर उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना व उन्हे उपचार उपलब्ध कराना ही सच्ची ईश्वर सेवा है। इस अवसर पर समाजसेवाी जगदीश लाल पाहवा नेहा मलिक सहित विभिन्न समाजसेवी उपस्थित रहे ।
Recent Comments