Monday, November 25, 2024
HomeInternationalयूक्रेन और रूसी सेना आमने-सामने : कीव में हो रहे भीषण धमाके,...

यूक्रेन और रूसी सेना आमने-सामने : कीव में हो रहे भीषण धमाके, यूक्रेन का दावा- अबतक 6000 रूसी सैनिकों को किया ढ़ेर

कीव, यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। दोनों देश पीछे हटने को तैयार नहीं, इसी बीच रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव में हमले तेज कर दिए हैं। लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं और कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। तड़के सुबह खबर सामने आई कि रूस ने खारकीव में स्थित अस्पताल और टीवी टॉवर को निशाना बनाया। टीवी टॉवर पर हुए हमले में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य 5 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

कीव में हो रहे धमाके

कीव में लगातार धमाके हो रहे हैं। यूक्रेन और रूसी सेना आमने-सामने हैं। पश्चिमी देशों को आशंका है कि यह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेनी सरकार को अपदस्थ करके रूसी समर्थक सत्ता की स्थापना करने की कोशिश है।

6,000 रूसी सैनिकों की हुई मौत

यूक्रेन में हुए युद्ध में मारे गए लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि अब तक यूक्रेनी सेना ने 6000 रूसी सैनिकों को मार गिराया है। वहीं एक वरिष्ठ पश्चिमी खुफिया अधिकारी ने अनुमान जताया है कि 5,000 से अधिक रूसी सैनिक या तो कैद में हैं या मारे गए हैं। यूक्रेनी सेना को हुए नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं है।

 

युद्ध के सातवें दिन यूक्रेन ने रूस में स्थित यूक्रेनी दूतावास को बंद कर दिया है। सारा स्टाफ यूक्रेन के दूतावास से चला गया है और इमारत को पूरी तरह से बंद कर दिया है। खबर है कि यूक्रेनी दूतावास से यूक्रेन ने अपना झंडा तक उतार लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments