हरिद्वार 19 फरवरी (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के जंतु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के एमेरिटस प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश भट्ट की टीम ने बताया कि तापमान मे वृद्वि होने के साथ ही मिस्सरपुर गंगा घाट में राजहंस का एक बड़ा फ्लाक अपनी स्वदेश वापसी के लिए पहुँच चुका है। इस फ्लाक में करीब 100 से 120 राजहंस है। यह पक्षी लगभग 8600 फीट की ऊंचाई के हिमालयी क्षेत्रो को पार कर शीतकाल प्रवास के लिए भारतीय उपमहाद्वीप मे आता है। शोधकर्ताओं ने बताया कि राजहंस नामक पक्षी को कई दफा एवरेस्ट की ऊंचाई पर भी उडते देखा गया है। प्रोफ़ेसर भट्ट ने बताया की पलायन करना पक्षियों की विवशता है । शीतकाल में पक्षियों के भारत आने के कारण अधिक स्पष्ट हैं। लगभग 40 डिग्री उत्तरी अक्षांश से ऊपर जितने भी शीत प्रदेश हैं। वहाँ शीतकाल में प्राय 5 से 6 माह तक बर्फ जमी रहती है। दिन का प्रकाश सिर्फ 5 से 7 घंटे रहता है। इस प्रतिकूल मौसम में पक्षियों को वहां खाने पीने में काफी दिक्कतें होती हैं। उनका प्राकृतिक आवास बर्फ गिरने से बुरी तरह प्रभावित होता है।
जिससे पक्षियों के पास पलायन के अतिरिक्त कोई विकल्प शेष नहीं होता। यह पलायन इनके शारीरिक एवं मानसिक क्रियाओं मे मौसमी परिवर्तन के असर से सम्भव हो पाता है। प्रोफेसर भट्ट ने बताया कि वापसी के कारणों में मार्च में तापमान व दिनमान का बढ़ना प्रमुख है। आंतरिक कारणों में जैविक घड़ी द्वारा सुझाया गया मार्गदर्शन है। जैविक घड़ी पक्षियों के मस्तिष्क के हाइपोथैलेमस क्षेत्र में स्थित बताई जाती है। जो अनेक प्रकार से पक्षियों के व्यवहार एवं प्रवास को नियंत्रित करती है। प्रोफेसर भट्ट ने बताया कि अधिकांश पक्षी सेंट्रल फ्लाईवे के माध्यम से भारत पहुंचते हैं और शीत प्रवास बिताने के बाद पुनः प्रजनन हेतु मध्य एवं उत्तरी एशिया के अपने अपने देशों में चले जाते हैं। वर्तमान मे 22 प्रकार के प्रवासी पक्षियों की प्रजातियां गंगा तटो पर विराजमान है। जो मार्च मध्य तक पलायन करते रहेंगे।
भारत में मंगोलिया कजाकिस्तान चीन नेपाल एवं भूटान से हिमालय की पर्वत श्रृंखलायो को पार कर राजहंस आते हैं। उत्तराखंड में आने वाले राजहंस मुख्यतः कजाकिस्तान से आते हैं । वैज्ञानिक डाण् विनय सेठी ने बताया कि यह कौतूहल का विषय है कि यह पक्षी हिमालय की ऊंचाईए जहाँ ऑक्सीजन की उपलब्धता भी काफी कम होती हैए उस क्षेत्र को सफलतापूर्वक पार करके हिंदुस्तान की सरजमी पर अपने शीतकालीन प्रवास पर आता है। वैज्ञानिकों के अनुसार पर्वत श्रृंखलाओं को पार करते समय यह पक्षी अपने हीमोग्लोबिन की संरचना में परिवर्तन कर ऑक्सीजन की मांग को कम कर लेता है।
प्रोफ़ेसर भट्ट की शोध टीम के छात्र आशीष कुमार आर्य ने बताया कि राजहंस पहली बार इतनी बडी तादाद मे हरिद्वार के गंगा तटों पर पहुंचा है। प्रोफ़ेसर भट्ट की टीम में आशीष आर्य रेखा पारुल एवं शिप्रा आदि शोधार्थी कार्य कर रहे हैं ।
रियोटो कम्पनी ने लाॅंच किये इलैक्ट्रिक स्कूटर
हरिद्वार 19 फरवरी (कुलभूषण) रियोटो इलैक्ट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने सीडकुल स्थित होटल में अपने नये इलैक्ट्रिक स्कूटर के तीन माॅंडल लांच किये। इस मौके पर पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए रयोटो इलैक्ट्रिकल्स के सीईओ संदीप रल्हन ने कहा कि कम्पनी ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अपने यह तीन स्कूटर बाजार में लांच किये है। जो हर तरह से प्रदूषण मुक्त है।
कम्पनी ने उपभोक्ताओ की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए इनमें एलईडी लाईट डिस्क ब्रेक बैक गेयर तथा रिर्माेेट से चालू करने की सुविधा उपलब्ध करायी है। उन्होने बताया की स्कूटर में लगी बैटरी की तीन साल की वारंटी तथा उसकी साल की लाईफ है। उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर कम्पनी के इन्जीनियर घर पर आकर ही समस्या का निस्तारण करेगे। साथ ही उन्होने बताया की रास्ते में स्कूटर खराब होने पर स्कूटर में एक विशेष प्रकार का बटन लगाया गया है। जिसे आन करने पर स्कूटर को स्र्टाट कर 15 किलो मीटर तक चलाकर लाया जा सकता है। तीन से चार घण्टें चार्ज करने पर स्कूटर के अलग अलग माडल 70 से 100 किलोमीटर का माइलेज देते है।
उन्होने बताया की कम्पनी जल्द ही बाजार मंे मोटर साईकिल लांच करने जा रही है। कम्पनी द्वारा पुलिस कर्मियो मिडिया कर्मियो व स्कूल के शिक्षको के लिए विशेष छूट की योजना लांच की है। जो कम्पनी के अधिकृत विके्रता द्वारा उनका परिचय पत्र उपलब्ध कराने पर इन श्रेणी में आने वाले उपभोक्ताओ को उपलब्घ करायी जायेगी। हरिद्वार में सुभाष नगर ज्वालापुर में कम्पनी का शो रूम खोला जा रहा है।
भाजपा जिला कार्यालय पर समीक्षा बैठक का आयोजन
हरिद्वार 19 फरवरी (कुलभूषण) जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में चुनाव के पश्चात बैठक ली गई बैठक में जिले की सभी विधानसभाओं में हुए मतदान की समीक्षा की गई डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि मंडल अध्यक्षए विधानसभा प्रभारी संयोजको व पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया एवं इसी फीडबैक के आधार पर कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार की सभी सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी व निष्ठा से पार्टी संगठन का काम किया उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा की पूंजी है प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को मतदाताओं द्वारा सराहा गया जो कि भाजपा की जीत का बहुत बड़ा कारण होगा भाजपा की डबल इंजन सरकार ने मिलकर प्रदेश में ऐतिहासिक योजनाएं चलाकर अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है जन जन तक पहुंची इन्हीं लाभकारी योजनाओं के द्वारा प्रदेश में पुनः भाजपा सरकार बनाने जा रही हैं इस अवसर पर जिला महामंत्री आदेश सैनी विकास तिवारी संदीप गोयल लव शर्मा आशुतोष शर्मा योगेश चौहान शोभाराम प्रजापति डॉ सुभाष सैनी राजबाला सैनी विकास कुमार जितेंद्र सैनी सुबोध शर्मा अनिमेष कुमार दिनेश पांडे पुष्पराज कुशवाहा आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Recent Comments