(चन्दन सिंह बिष्ट)
हल्द्वानी, विधानसभा के प्रत्याशी सुमित हृदेश भाजपा प्रत्याशी पर शराब, मांस, मुर्गा और रुपये बांटने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में धरने में बैठे । उनके दर्जनों समर्थकों ने कोतवाली में जोरदार धरना प्रदर्शन किया । पुलिस ने कहा मामले की जांच की जाएगी ।
नैनीताल जिले में हल्द्वानी के दो प्रमुख प्रत्याशियों में से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदेश ने भाजपा के प्रत्याशी जोगिंदर सिंह रौतेला पर मतदाताओं को खरीदने का आरोप लगाया । उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं पर मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब, मीट मुर्गा और रुपये बांटने का गंभीर आरोप लगाया । उन्होंने हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के बमौरी, राजपुरा, दमुवाडूंगा और गांधीनगर आदि क्षेत्रों में ये सब सामग्री बांटने का आरोप लगाया है । शिकायतकर्ताओं ने इन घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस का पहरा बढ़ाने की मांग की है । हल्द्वानी विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है और 13 फरवरी के बाद चुनाव प्रचार रोक दिया गया है ।
हल्द्वानी के सी.ओ.भूपेंद्र सिंह धौनी का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी । उन्होंने ये भी कहा कि शिकायतकर्ताओं की तरफ से अभी केवल शीकायतपत्र हासिल हुआ है और कोई भी साक्ष्य प्राप्त होने के बाद मामले की गहराई से तफ्तीश की जाएगी ।
Recent Comments