Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttarakhandमुख्य चुनाव प्रेक्षक ने चुनाव तैयारियों को लेकर की बैठक

मुख्य चुनाव प्रेक्षक ने चुनाव तैयारियों को लेकर की बैठक

हरिद्वार 8 फरवरी (कुलभूषण )   मुख्य प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग राम मोहन मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य अतिथि गृह डाम कोठी में विधान सभा सामान्य निर्वाचन.2022 के सफल सम्पादनार्थ एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग राम मोहन मिश्रा को सामान्य प्रेक्षक के0 आर0 मीणा ने जानकारी देते हुये बताया कि उन्होंने सामान्य पोलिंग स्टेशनों के साथ ही ऐसे पोलिंग स्टेशनों का भी निरीक्षण किया जहां पांच से अधिक पोलिंग बूथ हैं। सभी जगह उचित व्यवस्थायें पायी गयी। उन्होंने अवैध शराब की जब्ती नकदी;कैशद्ध आदर्श आचार संहिता का पालन ईवीएम वीपी पैट तथा सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी। बैठक में व्यय प्रेक्षक प्रतिभा चौधरी ने हरिद्वार ग्रामीण के अति संवेदनशील क्षेत्र गैंडीखाता एवं लालढांग क्षेत्रों के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा बताया कि इन क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

व्यय प्रेक्षक सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री आदि पर निगरानी रखी जा रही है। सामान्य प्रेक्षक एच0पी0एस0 सरन ने बताया कि सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से जगह.जगह निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा पेड न्यूज पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सामान्य प्रेक्षक डॉ0 अंशज सिंह ने बताया कि उन्होंने व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुये बीएलओ आदि से सम्पर्क स्थापित किया तथा जहां पर अगर कोई कमी नजर आई तो उसे दूर करा दिया है।
सामान्य प्रेक्षक एम0 मुथ्थु कुमार ने पोलिंग बूथों का जिक्र करते हुये कहा कि सभी पोलिंग बूथों में सभी प्रकार की व्यवस्थायें दुरूस्त हैं तथा अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों से भी मुलाकात की। पुलिस प्रेक्षक हीरेमथ सुधीर कल्लया ने बताया कि उन्होंने संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया है। अवैध शराब की बिक्री आदि पर कड़ी चौकसी रखी जा रही है

जिसके परिणामस्वरूप अवैध शराब की जब्ती हो रही है। सामान्य प्रेक्षक अरविन्द पाल सिंह सन्धु ने बताया कि उन्होंने कई संवेदनशील तथा अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा सभी जगह व्यवस्थायें दुरूस्त चल रही हैं। प्रेक्षक संजय खण्डारे ने सामान्य निर्वाचन.2022 की व्यवस्थाओं के सम्बंध में विस्तृत विचार विमर्श किया।
मुख्य प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग राम मोहन मिश्रा को जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने निर्वाचन से सम्बन्धित पूरी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा वरिष्ठ   पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में भी विस्तृत विचार.विमर्श किया।
मुख्य प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन से सम्बन्धित छोटी.छोटी चीजों का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि आपको निरीक्षण के दौरान जो अनुभव हो रहे हैंए उनका डाक्यूमेंटेशन भी तैयार करें ताकि आपके अनुभवों का लाभ लिया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियों के सम्बन्ध में एक चेक लिस्ट तैयार कर लें तथा उसी अनुसार जो भी तैयारी है उसे पूरा रखें। इस अवसर पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments