Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowबिना उचित कारण के किसी भी कार्मिक की ड्यूटी नहीं काटी जाएगी...

बिना उचित कारण के किसी भी कार्मिक की ड्यूटी नहीं काटी जाएगी : नोडल अधिकारी निर्वाचन

देहरादून, विधान सभा चुनाव ड्यूटी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने करीब 1200 कार्मिकों की तैनाती की है, जिसमें अधिकतर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। शेष रहे 100 के करीब कार्मिकों को आज मंगलवार को प्रशिक्षण दिया जा रहा और यह अंतिम प्रशिक्षण होगा।

नोडल अधिकारी कार्मिक/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केके मिश्रा के मुताबिक तमाम कार्मिक अभी भी ड्यूटी कटवाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। सभी को स्पष्ट करना है कि बिना उचित कारण के किसी भी कार्मिक की ड्यूटी नहीं काटी जाएगी। जो कार्मिक अनावश्यक रूप से चक्कर लगा रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति संबंधित कार्यालय अध्यक्ष को की जा रही है। हालांकि, इनमें कई कार्मिक बीमार थे या आपात स्थिति के चलते प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर पाए। इनके अलावा अकारण गैर हाजिर रहे कार्मिकों पर कार्रवाई की संस्तुति की गई है। मंगलवार को उपस्थिति पंजिका की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

देश की रक्षा में सीमा पर डटे उत्तराखंड़ के हमारे सेना के जांबाजों के मत (सर्विस वोट) विधानसभा चुनाव के लिए प्राप्त होने लगे हैं। सोमवार को जिला प्रशासन को 22 सर्विस वोट प्राप्त हुए। प्राप्त सर्विस वोट में से पांच वोट चकराता के, चार डोईवाला, तीन-तीन रायपुर व राजपुर रोड, दो-दो वोट ऋषिकेश व देहरादून कैंट, जबकि एक-एक वोट सहसपुर, धर्मपुर व विकासनगर सीट के हैं।

विकास की गंगा को आगे बढ़ाएं , आने वाला दशक उत्तराखंड का : जेपी नड्डाMay be an image of 12 people, people standing and text that says 'SOUNO विणाल जनसभा ज किया है, करती सिर्फ சा'

देहरादून, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी पी नड्ढा ने आज कैंट विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर के समर्थन में बड़े कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगले दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए कटिबद्ध है अब उत्तराखंड वासियों की जिम्मेदारी है कि वह विकास की इस गंगा आगे बढ़ाएं!
नड्डा ने केंद्र सरकार की जन धन योजना, स्वच्छता अभियान ,महिलाओं को इज्जत घर ,उज्जवला योजना ,उत्तराखंड सहित देश का विद्युतीकरण, अटल आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ,उत्तराखंड में सैन्यधाम बनाने ,चार धामों के सुगम दर्शनों के लिए ऑल वेदर रोड, उत्तराखंड में लाए जा रहे इस्टीट्यूट, इंडस्ट्री, रोपवे, हाईवे आदि का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व कैंट विधानसभा प्रत्याशी सविता कपूर को काम देने और चुनाव के समय प्रदेश में इलाके को इलाके से, भाई को भाई से ,मोहल्ले को मोहल्ले से लड़ाने वालों एवं तुष्टीकरण करने वालों को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया !
जेपी नड्डा ने कहा कि यशस्वी एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के नेतृत्व में देश बदल भी रहा है आगे भी बढ़ रहा है, हम वंचितो, शोषितों ,दलितों एवं समाज के कमजोर वर्गों को देश की मुख्यधारा मिलाने का काम कर रहे हैं आपके कमल पर बटन दबाने से उस काम को और बल मिलेगा !

राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चार धाम माता जी धाम ,बहन जी धाम, जीजा जी धाम और शहजादा जी धाम है, उन्होंने प्रेम नगर वासियों को देश विभाजन की पीड़ा याद दिलाते हुए कहा कि जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बना था तो उसके छात्रों का इस्तेमाल एक अलग इस्लामिक देश पाकिस्तान बनाने के लिए किया गया अब इनकी योजना उत्तराखंड में भी इस्लामिक विश्वविद्यालय बनाने की है आखिर इनका मकसद क्या है ?
भाजपा राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट राजीव जेटली ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में योजनाओं का यह हाल था कि वन रैंक वन पेंशन की तरह ही ऑल वेदर रोड के लिए केवल चार करोड़ का बजट कांग्रेस ने स्वीकृत किया था 2014 में देश में प्रधानमंत्री मोदी मोदी सरकार आने के बाद योजनाओं के साथ यह मजाक बंद हुआ और पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ मिला और ऑल वेदर रोड का कार्य युद्ध गति से आरंभ हुआ, जेटली ने उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदलने के प्रयास से उत्पन्न हुए खतरे का भी जिक्र अपने संबोधन में किया !
कैंट विधानसभा सह प्रभारी एवं आंदोलनकारी सरिता गौड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना पर बड़ा हमला बोला धस्माना को राज्य आंदोलन का खलनायक बताते हुए सरिता गौड ने उनसे सार्वजनिक रूप से उत्तराखंड की जनता से माफी मांग कर चुनाव मैदान से हटने को कहा ताकि शहीदों की आत्मा को शांति मिल सके !
भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार स्वर्गीय हरबंस कपूर ने अपना जीवन सेवा में समर्पित किया मैं उनका अनुसरण करूंगी और जो आशीर्वाद आपने सदा उनको दिया आप मुझे भी देंगे !
कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, , महापौर सुनील उनियाल गामा, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट आदि ने भी संबोधित किया , कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान,कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता, ,महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट,महामंत्री रतन सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल ,बबलू बंसल, पार्षद अंकित अग्रवाल ,सविता गुरंग, मीरा कठैत सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

भाजपा के गौलापार के मंडल अध्यक्ष ललित प्रसाद साथियों सहित कांग्रेस में हुये शामिलMay be an image of 10 people, people sitting and people standing

रुद्रपुर, उधमसिंह नगर के लालकुआं से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हरीश रावत की उपस्थिति में गौलापार भाजपा के मंडल अध्यक्ष ललित प्रसाद ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। उनके साथ कई अन्य भाजपाई कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली है, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई |
गौलापार लछमपुर स्टेटस ललित प्रसाद के घर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को रावत ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई, और उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों में मंडल अध्यक्ष ललित प्रसाद के साथ पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा आर्य, नीमा आर्य, पदमा देवी, पार्वती देवी, पुष्पा देवी, रमेश पंडित, दया किशन आर्य, जसविंदर सिंह, भुवन आर्य चंदन आर्य आदि शामिल रहे। रावत ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा राज से जनता बुरी तरह त्रस्त है। कांग्रेस पार्टी आम जनता के हित की सरकार बनाएगी।

उन्हें क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की हर समस्याओं का समाधान कांग्रेस करेगी। ललित प्रसाद ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं की कोई कदर नहीं है। वहां आम जनता की समस्या नहीं सुनी जाती हैं। लालकुआं क्षेत्र के लिए यह सौभाग्य की बात है कि कांग्रेस पार्टी ने हमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जैसे दिग्गज नेता को विधायक के रूप में चुनने का अवसर दिया है। क्षेत्र की जनता भारी मतों से रावत जी को लालकुआं क्षेत्र का विधायक बनाकर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएगी। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रैकवाल, महेशानंद, जगदीश भारती, केएन पांडे आदि मौजूद रहे।

सभासद सपना बिष्ट एवं राहुल पुजारी के साथ डीएसए के पूर्व महासचिव सोनू बिष्ट व अजय साह ने ली कांग्रेस की सदस्यताMay be an image of 4 people and people standing

नैनीताल, जिले में कांग्रेस पार्टी में लगातार लोगों का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है, सोमवार को नगर पालिका की सभासद सपना बिष्ट एवं नामित सभासद राहुल पुजारी तथा डीएसए के पूर्व महासचिव सोनू बिष्ट व अजय साह, उक्रांद के एक घटक के पूर्व प्रत्याशी जगमोहन सहित कई अन्य लोगों ने आज निवर्तमान विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संजीव आर्य के समर्थन में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
सभासद सपना बिष्ट करीब 300 समर्थकों के साथ एवं डीएसए के पूर्व महासचिव व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सोनू बिष्ट व अजय साह एवं राहुल पुजारी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी ‘मंटू’, संजय कुमार ‘संजू’, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, त्रिभुवन फर्त्याल, भवाली के पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, पूर्व सभासद दीपा मिश्रा, अमिता बेरिया व राकेश कुमार ‘शम्भू’, राजेंद्र आर्य, नाव चालक समिति के अध्यक्ष राम सिंह, प्रेम कौशल, वीरेंद्र कुमार, शैलेश सहदेव ‘सोवित’, सुजल सहदेव व राजेंद्र आर्य सहित अनेक अन्य पार्टीजन भी मौजूद रहे।

इस मौके पर संजीव आर्य ने भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य के 2012 से 2017 एवं अपने 2017 से 2022 के विधायक कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों के आधार पर जनता से वोट देने का आह्वान किया। कहा कि विधायक का काम खड़ंजा, नाली आदि बनाना नहीं, बल्कि दीर्घकालीन महत्व के विकास करना है। इसी आधार पर वह वोट मांग रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सपना बिष्ट भाजपा के पूर्व नगर मंडल महामंत्री एवं केएमवीएन के पूर्व निदेशक कुंदन बिष्ट की पत्नी हैं। इस पर भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने कहा कि सपना बिष्ट कभी भी भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता नहीं रही हैं, जबकि नामित सभासद राहुल पुजारी को पार्टी पहले ही पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्कासित कर चुकी है।

पीएम मोदी और योगी 10 से 12 फरवरी तक उत्तराखंड में तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधितMay be an image of 3 people and people sitting

देहरादून, उत्तराखंड में विधानसभा की मतदान तिथि नजदीक आते ही प्रचार अभियान के आखिरी पायदान में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 से 12 फरवरी तक उत्तराखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को कोटद्वार, रुड़की और खटीमा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे |

अब जबकि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए सिर्फ छह दिन बाकी हैं। ऐसे में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता को भुनाना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि प्रचार के अंतिम चरण में पीएम मोदी और योगी देवभूमि की जनता से रूबरू होंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार प्रधानमंत्री 10 फरवरी को श्रीनगर, 11 फरवरी को अल्मोड़ा और 12 फरवरी को रुद्रपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को कोटद्वार, रुड़की और खटीमा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को भी राज्य में स्टार प्रचारकों की धूम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को नैनीताल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 14 विधानसभा क्षेत्रों की जनता को वर्चुअली संबोधित करेंगे तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता विभिन्न स्थानों पर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को सबोधित करेंगे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ नाश्ते पर बैठे अभिनेता अक्षय कुमार, मसूरी की कुदरती खूबसूरती की तारीफMay be an image of 9 people, people sitting, people standing and indoor

देहरादून, मसूरी में फिल्म शूटिंग के सिलसिले में अक्षय कुमार राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ नाश्ते पर बैठे और मसूरी की कुदरती खूबसूरती और उत्तराखंड की भरपूर तारीफ की। दोनों ने बाद में एक साथ फोटो खिंचवाई। मुख्यमंत्री ने उनको उत्तराखंडी टोपी भेंट में दी।
अक्षय अपनी फिल्म रस्सासन फिल्म की शूटिंग के बीच अपने घर मुंबई लौट गए थे। फिर दोनों नाश्ते पर बैठे। चुनावी मौसम के बावजूद पुष्कर ने एक घंटे का वक्त न सिर्फ खिलाड़ी कुमार के साथ गुजारा बल्कि उत्तराखंड में फिल्मोद्योग के विकास और शूटिंग की संभावना पर आपस में चर्चा-विमर्श किया। अक्षय ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह पहली बार उत्तराखंड आए हैं। उन्होंने शूटिंग स्थल मसूरी की जम कर तारीफ की और कहा कि यहाँ का प्राकृतिक सौन्दर्य लाजवाब है। शूटिंग के लिए वाकई एक से एक शानदार वर्जिन लोकेशन्स यहाँ हैं।
अक्षय ने मसूरी में हुई बारिश और भारी बर्फबारी का जिक्र भी छेड़ा। उन्होंने चुटकी भी ली कि इससे 3 दिन शूटिंग नहीं हो पाई और इसका खर्चा फालतू में प्रोड्यूसर वाशु भागनानी की जेब से निकल रहा। अक्षय जब जाने लगे तो मुख्यमंत्री ने उत्तराखंडी टोपी पहना के और केदारनाथ धाम की प्रतिकृति भेंट कर उनका सम्मान भी किया। अक्षय ने भविष्य में भी अपनी और फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में करने की मंशा जताई। उन्होंने मुख्यमंत्री के स्टाफ के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। अक्षय 17 फरवरी तक शूटिंग के लिए देहरादून-मसूरी होंगे।

उत्तराखंड में पिछले-3-4 सालों से हिन्दी फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग बहुत हो रही है। हाल ही में शूटिंग खत्म कर एक और फिल्म की शूटिंग के लिए राजकुमार राव फिर से मसूरी पहुंचे हुए हैं,कुछ महीने पहले वह फिल्म बधाई-2 की शूटिंग के लिए भी देहरादून आए थे। उससे कुछ दिन पहले शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर और उससे ही पहले जॉन अब्राहम शूटिंग के लिए देहरादून-मसूरी आए थे। शाहिद-मृणाल फिल्म `जर्सी’ की शूटिंग के लिए देहरादून-मसूरी पहुंचे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments