उधमसिंह नगर, जनपद के सितारगंज के नानकमत्ता में स्कूल चलाने वाले एक व्यक्ति के होटल में सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। मौके पर तीन युवतियां व 4 पुरुष पकड़े गये हैं। पुलिस होटल संचालक समेत सात लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की है। नानकमत्ता में शिवम वाटिका में रात में एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल व नानकमत्ता पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
यहां तेल मिल डिबडिबा बिलासपुर निवासी 20 वर्षीय युवती, झारखंड निवासी हाल निवासी बदरपुर बॉर्डर फरीदाबाद की 24 वर्षीय युवती व नेपाल निवासी हाल निवासी दक्षिणी दिल्ली 25 वर्षीय विवाहिता के साथ धर्मेंद्र बम निवासी नौगवा ठग्गू, शिव कॉलोनी वार्ड 18 खटीमा, भगवान सिंह धारियाल निवासी ग्राम कानड़ी झूलाघाट पिथौरागढ़, हरीश प्रसाद निवासी जामीरपानी झूलाघाट पिथौरागढ़, अखिलेश मिश्रा निवासी नानकमत्ता पकड़े गये।
यहां कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। होटल का रिकार्ड पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग 27 दिसंबर से इसी होटल में रह रहे थे। होटल संचालक नानकमत्ता में एक विद्यालय का प्रबंधक है। आरोप है कि होटल भी उसी का है।
यहां से सेक्स रैकेट संचालित करा रहा था। टीम में सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, एसओ केसी आर्या, एसआई मंजू पवार, प्रकाश आर्या, सुरेंद्र सिंह, विद्या रानी शामिल रहे। एसओ केसी आर्या ने बताया कि अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर तीन महिलाएं व चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच एंटी ह्यूमन सेल की इंस्पेक्टर बसंती आर्या कर रही हैं।
खौफनाक : पति ने पत्नि की चाकू गोदकर की निर्मम हत्या, गांव में दहशत का माहौल
पौड़ी, जनपद थाना क्षेत्र पैठाणी के कुटकुंडई गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना से हड़कंप मच गया, जिसमें इसी गांव के एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी है। जिससे गांव के साथ ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक
थाना क्षेत्र पैठाणी के कुटकुंडई गांव निवासी जसवीर सिंह (28 वर्ष) ने अपनी पत्नी अर्चना देवी (24 वर्ष) की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी है।
सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा ने बताया कि जसवीर सिंह देहरादून में किसी होटल में कार्य करता है। वह 27 जनवरी को गांव लौटा था। 29 जनवरी की देर शाम जसवीर सिंह अपनी पत्नी के साथ गांव में बड़े भाई की दुकान में थे। जहां किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। इसी दौरान जसवीर ने पत्नी अर्चना पर चाकू से कई वार कर दिए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सीओ सदर टम्टा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पिता गब्बर सिंह की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया गया है। मौत के कारणों की पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि जसवीर की शादी छह वर्ष पहले ईड़ा गांव की अर्चना से हुई थी। इनके दो बेटे हैं। जिनमें बड़ा पांच साल और छोटा तीन साल का है। दोनों गांव के स्कूल में ही पढ़ाई करते हैं। जसवीर के पिता गांव में मजदूरी करते हैं। माता दोनों हाथों से दिव्यांग है। उसके दो भाई हैं। थानाध्यक्ष पैठाणी प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Recent Comments