हरिद्वार 10 जनवरी (कुलभूषण) गुरूकुल कागडी समविश्वविद्यालय व आनन्द प्रकाश योग आश्रम ट्रस्ट तवोवन ऋषिकेश मिलकर योग व संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करेगेए जिससे बच्चो को योग व भारतीय संस्कृति के बारे मे व्यापक जानकारी उपलब्ध होगी। इस विषय को लेकर गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री व आनन्द प्रकाश योग आश्रम के परमाध्यक्ष योगऋषि विश्वकेतु ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। इस मौके पर गुरूकुल कांगडी के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास़्त्री ने कहा कि गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय योग व संस्कृति के क्षेत्र मे अग्रणीय कार्य कर रहा है यह हर्ष का विषय है कि आज योग़ऋषि विश्वकेतु जी द्वारा योग शिक्षा व संस्कृति के क्षेत्र में अनुबन्ध किया जा रहा है जिसके चलते दोनो संस्थान मिलकर भारत व अन्य देशो में योग व भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करेगेंए जिससे आने वाले समय में भारत ही नही अपितु देश दुनिया के लोग लाभाविंत होगें। इस मौके पर योगऋषि विश्वकेतु ने कहा कि आज सम्पन्न हो रहूे एमओयू के माध्यम से देश के युवाओ विशेषकर आने वाली भावी पीढी को भारतीय संस्कृति व यौगिक शिक्ष के क्षेत्र में संस्कारित करने के कार्य को ओर गति मिलेगी आनन्द प्रकाश योग आश्रम ट्रस्ट जहा गुरूकुल कॉंगड़ी के छात्रो को अपने यहा चल रहे योग ध्यान केन्द्र में योग व संस्कृति ज्ञान के अवसर प्राकृति की गोद में उपलब्ध करायेगा वही देश विदेश में रहने वाले छात्रों को गुरूकुल व आश्रम के माध्यम से संस्कारित करने की दिशा में अग्रसर होगें।
इस मौके पर गुरूकुल कांगडी के कुलसचिव डा सुनील कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में योगऋषि विश्वकेतु के अनुभवों का लाभ गुरूकुल कांगडी के छात्रों को मिलेगा जिसके माध्यम से देश दुनिया में योग व भारतीय संस्कृति का परचम फहराने की दिशा में अग्रसर होगें साथ ही समाज में लोगों को आरोग्य रहने के लिए योग के माध्यम से सजग करेगें। इस मौके पर धर्मेन्द्र बालियान ने कहा कि विश्वकेतु जी भारत सहित दुनिया के विभिन्न देशों में भारतीय संस्कृति व योग का प्रचार प्रसार कर रहे है इस एमओयू के होने से उनके अनुभवों का लाभ गुरूकुल कंागडी के छात्रों को मिलेगा जिसके निश्चय ही आने वाले दिनों में सुखद परिणाम शिक्षा के क्षेत्र में देखने को मिलेगें। इस अवसर पर प्रमोद पवांर प्रदीप तिवारी धीरेन्द्र सिंह व सिद्वार्थ डा पंकज कौशिक ए और कुलदीप उपस्थित रहे।
15 जनवरी तक जनपद में पूर्णतया जनसभा व रैली पर रहेगा प्रतिबन्ध
हरिद्वार 10 जनवरी (कुलभूषण) मुख्य निर्वाचन अधिकारीए उत्तराखण्ड सौजन्या ने कलक्ट्रेट सभागार में विधान सभा सामान्य निर्वाचन.2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आर0ओ0 तथा ए0आर0ओ0 की ट्रेनिंग के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि आर0ओ0 तथा ए0आर0ओ0 की ट्रेनिंग हो चुकी है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को यह भी जानकारी दी कि 13 बूथ ऐसे चिह्नित हुये हैंए जहां 1250 से अधिक मतदाता है।
सुश्री सौजन्या ने कोविड.19 का जिक्र करते हुये कहा कि चुनाव में कोविड गाइड लाइन 2022 का अक्षरक्षः पालन होना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस गाइड लाइन में दिये गये सभी बिन्दुओं की जानकारी प्रत्येक को होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि 15 जनवरीए2022 तक कोई भी रैलीए जनसभाए पद यात्राए विजय जुलूसए वाहन.बाइक या साईकिल रैली आदि पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। इसके पश्चात आयोग द्वारा स्थिति का आकलन करके आगे निर्णय लिया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि आपके पास मैदानए हाल आदि का पूरा डाटा होना चाहिये। उन्होंने कहा कि किस मैदान या हाल की क्या क्षमता हैए कहां प्रवेश द्वार है तथा कहा निकास है आदि चीजें अच्छी तरह चिह्नित होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को यह जानकारी होनी चाहिये कि उन्हें मास्कए हैण्ड सेनेटाइजरए थर्मल स्कैनिंग आदि की व्यवस्था अपने खर्चे पर करनी है।
सुश्री सौजन्या ने बैठक में चुनावी खर्च के सम्बन्ध में बताया कि पहले चुनावी खर्च की सीमा तीस लाख 80 हजार थीए जो अब बढ़कर 40 लाख हो गयी है। उन्होंने कहा कि इसी सीमा के भीतर ही चुनावी खर्च प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में किया जाये।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि रैली आदि में भाग लेने के लिये स्टार कम्पेनर को 48 घण्टे पहले मंजूरी लेनी होगी। नामांकन का जिक्र करते हुये उन्होंने का कि नामांकन फार्म आॅन लाइन भी उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि जहां पर नामांकन होगाए वह कमरा काफी बड़ा होना चाहिये। उन्होंने पोस्टल बैलेट के सम्बन्ध मेें भी अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी।
इससे पूर्व जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने जनपद में चल रही विधान सभा सामान्य निर्वाचन.2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी।
समीक्षा बैठक के पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने प्रस्तावित मतगणना स्थलए शिव डेल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूलए सेक्टर.1 रानीपुर तथा मतदान स्थल ज्वालापुर इण्टर काॅलेजए ज्वालापुर का भी निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं पर सन्तोष व्यक्त किया।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा योगेन्द्र सिंह रावत मुख्य विकास अधिकारी डा0 सौरभ गहरवार अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह नगर आयुक्तएहरिद्वार दयानन्द सरस्वती सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह एस0डी0एम0 पूरण सिंह राणा एएसडीएम विजय नाथ शुक्ल भूमि अध्याप्ति अधिकारी संगीता कनौजिया उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादवए सहायक निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी सुभाष शाक्य पर्यटन अधिकारी एस0सी0 यादव ए0आर0 कोआपरेटिव राजीव सहित पुलिस अभिसूचनाए प्रशासन आदि के अधिकारीगण उपस्थित थे।
युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिन्ता का विषय राणा
हरिद्वार 10 जनवरी (कुलभूषण) क्षत्रिय महापुरूषो ने समाज मे बुराईयॉ मिटाकर सामाजिक सौहार्द्र बनाने के लिए अपने जीवन की भी परवाह नही की। केवल सामाजिक समरसता समाज की सब समस्याओं का समाधान है। उन्होने आपसी मतभेद भुलाकर भाई.चारा बढाने का संदेश दिया। उत्तराखंड प्रदेश अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने द्वारा सोमवार को राजपूत धर्मशाला परिसर मे संवाद.2022 कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम मे समाज के नैतिक पतन तथा युवाओं मे नशे की बढती प्रवृत्ति पर चिन्ता व्यक्त की। महासभा के अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह राणा ने समाज की वर्तमान स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की। आज की सामाजिक स्थिति भावी पीढी को भ्रमित करने की स्थिति पैदा कर सकती है।
उपाध्यक्ष प्रेमसिंह राणा ने इस दिशा मे जागरूकता लाने की जरूरत बताई। महासभा के प्रदेश महामंत्री डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि दिशाहीन युवाओं को सद्कार्यो के प्रति जागृत करने के लिए महापुरूषों के चरित्र से रू.ब.रू कराने की जरूरत है। जिसके लिए सरकार को महापुरूषों के चरित्र एवं जीवन परिचय को पाठयक्रम का हिस्सा बनाना चाहिए। शिक्षाविद्व योगेन्द्र पाल सिंह राठौर ने इस सम्बंध में शिक्षामंत्री से मिलकर इस चिन्ता के समाधान के लिए प्रयास करने का विचार रखा। महासभा शिष्ट मण्डल के सदस्य लोकेन्द्रपाल सिंह ने संगठन को संगठित करने के लिए नई नई कार्यो योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार आज की प्रमुख आवश्यकता है। संवाद कार्यक्रम मे डॉ0 बिजेन्द्र सिंह चौहान प्रो0 भारत भूषण महेन्द्र सिंह नेगी ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की उत्तराखंड ईकाई द्वारा नूतन वर्ष के उपलक्ष्य पर प्रकाशित कैलेण्डर का अनावरण किया गया।
कार्यक्रम मे सुशील पुण्डीर विजयपाल सिंह मनवीर सिंह अजय चौहान राजेश चौहान सुरेश कुमारए तनुज शेखावत राजीव चौहान संजीव चौहान अमित चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय चौहान द्वारा किया गया।
Recent Comments