Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalबठिंडा एयरपोर्ट पर अधिकारियों से बोले प्रधानमंत्री मोदी- अपने सीएम को धन्यवाद...

बठिंडा एयरपोर्ट पर अधिकारियों से बोले प्रधानमंत्री मोदी- अपने सीएम को धन्यवाद देना, मैं जिंदा लौट आया

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए कांग्रेस शासित सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया है कि मतदाताओं के हाथों करारी हार के डर से पंजाब की कांग्रेस सरकार ने मोदी के कार्यक्रम को रद्द करने लिए हर संभव हथकंडा आजमाया जो निंदनीय है। पीएम मोदी फिरोजपुर में बिना कार्यक्रम में हिस्सा लिए ही बठिंडा एयरपोर्ट पर वापस लौट गए। बठिंडा एयरपोर्ट लौटने पर पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा- अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं बठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी का काफिला डीजीपी पंजाब पुलिस की ओर से जरूरी सुरक्षा इंतजाम की पुष्टि के बाद सड़क मार्ग से आगे बढ़ रहा था। स्मारक से लगभग 30 किमी दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो प्रदर्शनकारियों ने सड़क को बंद कर रखा था। जिसके चलते प्रधानमंत्री 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था। इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, साथ ही जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई करने को कहा गया है।’
भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, यह दुखद है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं में उद्घाटन से संबंधित प्रधानमंत्री का दौरा बाधित किया गया। लेकिन हम कांग्रेस की ऐसी घटिया मानसिकता को पंजाब की तरक्की में बाधक नहीं बनने देंगे और पंजाब के विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि मोदी की फ़िरोज़पुर की रैली में लोगों को शामिल होने से रोकने के लिए राज्य पुलिस को निर्देश दिया गया था। पुलिस की सख्ती और प्रदर्शनकारियों की मिलीभगत के कारण बड़ी संख्या में बसें फंसी हुई थीं। नड्डा ने कहा कि मामले को और खराब बनाने के लिए, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने फोन पर बात करने या इसे हल करने से इनकार कर दिया। पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले किसी भी व्यक्ति को पीड़ा देगी।

उन्होंने कहा,“प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया जो चिंताजनक है। प्रदर्शनकारियों को मोदी के रास्ते में जाने दिया गया जबकि पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने एसपीजी को आश्वासन दिया था कि रास्ता साफ है। भाजपा अध्यक्ष ने लिखा कि कांग्रेस ने इस बात की परवाह नहीं की कि मोदी को भगत सिंह और अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देनी है और प्रमुख विकास कार्यों की आधारशिला रखनी थी। उन्होंने कहा कि अपनी निकृष्ट सोच और ओछी हरकतों से पंजाब में कांग्रेस सरकार ने दिखा दिया है कि वे विकास विरोधी हैं और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भी उनके मन में कोई सम्मान नहीं है।

उल्लेखनीय है कि फ़िरोज़पुर में होने जा रही मोदी की रैली को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। वहीं गृह मंत्रालय के अनुसार, हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे। यह उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक थी। गृह मंत्रालय के अनुसार मोदी की यात्रा के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था। प्रक्रिया के अनुसार उन्हें सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिए ज़रूरी व्यवस्था करनी थी (साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments