Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowपत्रकार कल्याण कोष से 5 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत, पत्रकार...

पत्रकार कल्याण कोष से 5 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत, पत्रकार की पत्नि को कैबिनेट मंत्री ने दिया 5 लाख का चैक

हल्द्वानी। कोरोना महामारी में पत्रकार स्व. राहुल जोशी का आकस्मिक निधन हो गया था। उनकी आश्रित पत्नी को सरकार द्वारा पत्रकार कल्याण कोष से 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई थी।

मंगलवार को शहरी विकास एंव संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने पूजा जोशी को अपने आवास पर 5 लाख रूपये की धनराशि का चैक वितरित किया।
कोरोना महामारी में विगत वर्ष मई माह में पत्रकार राहुल जोशी का कोविड-19 संक्रमण से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। स्व.राहुल जोशी की पत्नी पूजा जोशी जो एक गृहणी है मंत्री बंशीधर भगत द्वारा पूजा जोशी को 05 लाख धनराशि का चैक मंगलवार को वितरित किया गया।

 

जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन, उत्कृष्ठ कार्य के लिये आशा कार्यकत्रियों को किया गया सम्मानित

देहरादून, स्थानीय जैन धर्मशाला में जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देहरादून जनपद के सभी विकासखण्डों से आशा कार्यकत्री एवं आशा फैसिलिटेटर उपस्थित थी | कार्यक्रम का शुभ आरम्भ डा. सीएस रावत, अपरमुख्य चिकित्सा अधिकारी, एनएचएम, डा. दिनेश चौहान, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं डा. निधी रावत अपरमुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया गया । कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आशा कार्यकत्री , आशा फैसिलिटेटर व ब्लाक कोर्डीनेटर को सम्मानित किया गया है । श्रीमती शीला नौटिलया ब्लाक चकराता को प्रथम पुरुस्कार , श्रीमती पिंकी देवी ब्लाक कालसी को द्वितीय पुरश्कार व श्रीमती सविता मेहता ब्लाक सहसपुर को तृतीय पुरुस्कार व आशा फैसिलिटेटर श्रीमती ममता ब्लाक चकराता को प्रथम पुरुस्कार श्रीमती सावित्री ब्लाक डोईवाला को द्वितीय पुरुस्कार व श्रीमती रीना ब्लाक कालसी को तृतीय पुष्कर व श्रीमती बबीता मिश्रा ब्लाक समन्वयक को प्रथम पुरुस्कार दिया गया । कार्यक्रम में आशाओं द्वारा कार्यक्षेत्र में होने वाली समस्याओं का उठाया गया, जिसका अपरमुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनएचएम) ने निराकरण करने का आश्वासन दिया गया उनके द्वारा कोविड के दौरान एवं कोविड टीकाकरण में सहयोग के लिए सभी आशा कार्यकत्री की पूरी – पूरी प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना उनियाल जिला सलाहकार, श्रीमती रेखा, श्री दिनेश पाण्डे जिला समन्वयक, श्री विवेक गुसाई जिला लेखा प्रबन्धक श्री पंचम बिष्ट ब्लाक समन्वयक, श्रीमती कविता बडोनी , श्रीमती इन्द्रा थापा आादि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments