Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandमसूरी में आवासीय समस्या नासूर बन चुकी है, जिसके लिए विधायक जोशी...

मसूरी में आवासीय समस्या नासूर बन चुकी है, जिसके लिए विधायक जोशी ने कोई प्रयास नहीं किए : गोदावरी

मसूरी, कांग्रेस की प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली ने मसूरी विधायक और काबीना मंत्री से बीते दस सालों में विधानसभा क्षेत्र में किए गए जनहित के कार्यों का हिसाब मांगा है। उन्होंने काबीना मंत्री गणेश जोशी पर रोजगार, उच्च शिक्षा, चिकित्सा सुविधाएं व आमजन के लिए कोई भी आवासीय परियोजना शुरू करवाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।

बुधवार को पत्रकार वार्ता में गोदावरी थापली ने कहा कि मसूरी में आवासीय समस्या नासूर बन चुकी है, जिसके लिए विधायक गणेश जोशी ने कोई प्रयास नहीं किए। शहर के मध्य में राजकीय सेंटमेरीज चिकित्सालय था, उसको भी बंद करवा दिया गया है। उपजिला चिकित्सालय में आज तक किसी विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो सकी। आरोप लगाया कि विधायक निधि से बंदरबांट कर अपने चेहतों को काम दिया और बेरोजगारों को रोजगार देने का कोई प्रयास नहीं किया गया। इस मौके पर मेघ सिंह कंडारी, कैंटबोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, पालिका सभाषद प्रताप पंवार, दर्शन रावत, कुलदीप रौंछेला, मनीषा खरोला, जशोदा शर्मा, आरती अग्रवाल, भरोसी रावत आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments