Monday, November 25, 2024
HomeUncategorizedमहिलाओं के लिए 3600 रुपए की पेंशन, सीधे बैंक अकाउंट में आएगी,...

महिलाओं के लिए 3600 रुपए की पेंशन, सीधे बैंक अकाउंट में आएगी, जानें किनको मिलेगा फायदा

Pension scheme: केंद्र (Central Govt) और राज्‍य सरकार (state Govt) गरीब महिलाओं के कल्‍याण के लिए कई योजनाएं चला रहीं है, जिससे उनके आर्थिक सहायता दी जाती है. इसी क्रम में सरकार ने महिलाओं के लिए एक पेंशन योजना भी चला रही है, जिसमें हर माह 300 मिलते हैं और इस तरह से सालभर में 3600 रुपए महिलाओं के सीधे अकाउंट में पहुंच जाती है. बिहार की महिलाओं के लिए लक्ष्‍मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन
बिहार में महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए लक्ष्‍मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन चलाई जा रही है. यह सिर्फ बिहार की महिलाओं को ही मिलेगी. पेंशन पाने की योग्‍यता
बिहार में चल रही लक्ष्‍मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ 18 साल उसे अधिक उम्र की महिलाओं को महिलाओं को दिया जाता है. इसके लिए महिला के परिवार की आय 60
हजार रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए
कैसे लें पेंशन का फायदा
महिलाएं इस योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं. इसके बाद पात्र महिलाओं को 300 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से सालभर में 3600 रुपए मिलेंगे.

जरूरी दस्‍तावेज
– आधार कार्ड
-निवास प्रमाणपत्र
-बीपीएल राशनकार्ड
-मोबाइल कार्ड
-बैंक अकाउंट
– पहचान पत्र
– पति का डेथ सर्टिफिकेट,
-आयु प्रमाण पत्र
-इनकम सर्टिफिकेट
-फोटो पासपोर्ट साइज

इन वेबसाइट पर चेक करें

serviceonline.bihar.gov.in

www.sspmis.bihar.gov.in

www.sspmis.bihar.gov.in/CheckBeneficiaryStatus

(साभार -India.Com )

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments