हरिद्वार-27 दिसम्बर (कुलभूषण) हरिद्वार के प्राचीन हाॅकी मैदान पर चल रही आॅल इण्डिया स्वामी श्रृद्वानंद हाॅकी प्रतियोगिता के सेमीफाईनल मैच खेले गये।गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय मे पाॅच दिनों से चल रहे हाॅकी टूर्नामेंट मे पहला सेमी- फाईनल शाहबाद मार्कण्डा तथा आर्टिलरी सेन्टर नासिक के बीच खेला गया। जिसमे शाहबाद मार्कण्डा पेनल्टी शूट मे 3-1 से विजयी रही। दूसरा सेमी फाईनल स्पोटर्स काॅलेज इटावा तथा हाॅकी चण्डीगढ के बीच खेला गया।जिसमे इटावा टीम ने एक तरफा मुकाबले मे हाॅकी चण्डीगढ को 4-0 से हरा विजयीरही।
इस अवसर पर गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, भा ज पा जिलाध्यक्ष डाॅ जयपाल सिंह चैहान जिला क्रीडा अधिकारी वरूण बेलवाल उत्तराखण्ड पावकाॅर्पोरेशन चकराता के एस डी ओ अशोककुमार प्रो प्रभातकुमार प्रो राकेश शर्मा डाॅ अजय मलि, पं0 आशुतोष शर्मा पं देवेन्द्र शर्मा युवा मामलों एवं खेलमंत्रालय के अंडर सचिव रविकुमार सिन्हा राजीव कुमार डाॅ मौहर सिंह मीणा डाॅ0 दलीप कुशवाहा डाॅ कामेश्वर मिश्रा डाॅ समीरश्रीवास्तव डाॅ सत्यानंद डाॅ0 कपिल मिश्रा डाॅ अनुज कुमार प्रणवीर सिंह सुनील कुमार दुष्यंत राणा, अमित कुमार अरविंद कुमार मोहन सिंह गोपी आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डाॅ शिवकुमार चैहान द्वारा किया गया।मैचों का संचालन हाॅकी इण्डिया के राजकुमार झा अरविन्द पाण्डेय चरत सिंह परमेश्वरमरांडी टूर्नामेंट डायरेक्टर जे एस संागा के निर्देशन मे सम्पन्न हुआ। आयोजनसचिव डाॅ अजय मलिक ने बताया कि 28 दिसम्बर को प्रातः 11ः00 बजे टूर्नामेंट का मैंच फाईनल शाहबाद तथा इटावा के बीच खेला जायेगा।
कुंभ मेला भत्ता दिये जाने को लेकर दिया ज्ञापन
हरिद्वार 27 दिसम्बर(कुलभूषण) संयुंक्त कर्मचारी मोर्चा जनपद हरिद्वार जो सभी मान्यता प्राप्त संगठनों का निगमों स्वयतशासी राजकीय कर्मचारियों का संगठन है के नेताओ ने सोमवार को मेलाधिकारी हरिद्वार कार्यालय में मेलाधिकारी की अनुउपस्थिति में जाकर अभिषेक यादव को ज्ञाापन सौंपा । महाकुंभ मेला अप्रैल2021 में समाप्त हो गया है और अभी तक कर्मचारियों को मेला भत्ता नही दिया गया है।
मुख्य संयोजक दिनेश लखेडा संरक्षक सुरेंद्र तेश्वरए राजेन्द्र श्रमिक संयोजक सुनील राजोर ने कहा कि पूर्व से ही महंगाई के प्रतिकार स्वरूप मेला भत्ता मेला क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले प्रत्येक कार्मिकों को दिया जाता है जिसमे संविदा कर्मचारियों को भी एक नियत वेतनमान दिया जाता है और बाहर से ड्यूटी पर आए अधिकारी एवं कर्मियों को डी ए दिए जाने की व्यवस्था की जाती है पूर्व में भी कर्मचारियों को मेला भत्ता डेढ़ वर्ष बाद मिला इसलिये समय से शासनादेशनुसार मेला भत्ता शीघ्र दिया जाना चाहिए।
संयोजक सचिव इंदर सिंह रावत चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य के प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर जिला मंत्री राकेश भँवर ने कहा कि कर्मचारियों को पूर्व से कई वर्षों से मेला भत्ता दिया जा रहा है मेलाधिकारी से अनुरोध है कि मुख्यालय रोशनाबाद के कर्मचारियों सहित मेला क्षेत्र के कर्मियों को मेला भत्ता दिया जाना न्यायोचित होगा संघ की मांग है कि4200 ग्रैड पे की बाध्यता को समाप्त कर सभी अधिकारी कर्मचारियों को मेला भत्ता दिया जाना चाहिए और संविदा कर्मियों को भी एक नियत मानदेय दिया जाना न्यायोचित होगा मेलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि कर्मचारियों की न्यायोचित मांग को स्वीकृत करने की कृपा करेंगे । ज्ञापन देने वालो में दिनेश लखेडा सुरेंद्र तेश्वरए सुनील राजोरए राजेन्द्र श्रमिक राजेन्द्र तेश्वरए महेश कुमार राकेश भँवर इत्यादि शामिल थे।
कुष्ठ आश्रम में वितरित किए गर्म कपड़े व कंबल
हरिद्वार 27 दिसम्बर (कुलभूषण) नगर में बढते सर्दी के कहर के चलते युवाओं ने चंडी घाट क्षेत्र स्थित चिदानंद कुष्ठ आश्रम में जाकर वृद्व लोगो को गर्म कपउे व कम्बल बाटे तथा छोटे बच्चो को मिठाई वितरीत की आर ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाऊंडेशन के तत्वाधान में युवाओं ने चिदानंद आश्रम में यह वितरण कार्य किया गया।
सामजिक कार्यकर्ती अनन्या भटनागर ने बताया की कॉलेज व नई नौकरी लगे युवाओं की टीम सामजिक प्रकल्पो मे विगत वर्ष से सक्रीय है।
बतौर अनन्याएयुवाओं को सामाजिक सरोकारों से जुड़ने के बाद एहसास होता है की समाज मे कितनी विषमताएं व अन्तर है। इसलिये वे संगठन के जरिये युवाओं को सामजिक व मानव अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है। शीत लहर के प्रकोप से बचाव हेतु युवाओ ने घर से स्वयं व चंद इकटठा कर वस्त्र व कम्बल जरूरतमंद लोगो को प्रदान किये। इससे पूर्व विगत समय मे निशुल्क रिलायंस फाऊंडेशन के सहयोग से चंडी नमामी गंगा घाट पे फ़ेस मास्क वितरित किये गये थे। इस अवसर पर रमन हंस प्रिंस कुणाल अपर्णा मेहता शिवानी सिंह नैना दिव्या आदी युवा मौजूद रहे।
Recent Comments