Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandमहामना मालवीय को किया नमन

महामना मालवीय को किया नमन

हरिद्वार 25 दिसम्बर (कुलभूषण) गंगा सभा (रजि) हरिद्वार ने शानिवार को अपने संस्थापक भारत रत्न महामना पंण्मदनमोहन मालवीय का जन्मदिवस हरकीपौड़ी पर गंगा पूजन और रुद्राभिषेक कर मनाया।घण्टाघर मालवीय द्वीप  पर स्थित मालवीय जी की प्रतिमा पूजन और माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि मालवीय जी ने हरिद्वार के तीर्थपुरोहितों के साथ मिलकर 1916 में पहला बाँधविरोधी आंदोलन अंग्रेजों के खिलाफ किया और अंग्रेज़ सरकार को झुकने पर मजबूर किया। वो सनातन धर्म की रक्षा के लिये आजीवन संघर्ष करते रहे। मालवीय जी विश्व के एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें महामना की उपाधि से विभूषित किया जाता है।वो एक स्वतंत्रता सेनानीए शिक्षाविदएभागवत के विद्वानए प्रख्यात वकील होने के साथ ही गरीबों वंचितों एवं शोषितों के अधिकारों के रक्षक भी थे।श्रीगंगा सभा मालवीय जी के आदर्शों ओर विचारों को आगे बढ़ाने के लिए आज भी प्रयत्नशील है।इस अवसर पर सभा के उपसभापति जितेंद्र विद्याकुल  कोषाध्यक्ष यतीन्द्र सीखोला स्वागतमन्त्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणी समाजकल्याण मंत्री नितिन गौतम सचिव वीरेंद्र कौशिक अवधेश पटुवर अमित शास्त्री शैलेश मोहन देवेंद्र पटुवर  विकास प्रधान नवनीत चक्रपाणी  बाबूराम मिश्रा नितिन पालीवाल आशीष अल्हड़ अवनीश सरैया आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments