Monday, November 25, 2024
HomeTrending Now12 वे दिन भी जारी रहा कर्मचारियों का आन्दोलन

12 वे दिन भी जारी रहा कर्मचारियों का आन्दोलन

हरिद्वार 24 दिसम्बर (कुलभूषण) हरिद्वार वन प्रभाग के समस्त कर्मचारी, बाहरवे दिन भी कार्यालय परिसर में उपस्थित एवं धरनेे पर रहे। जहाॅ समस्त कर्मचारियों द्वारा धर्म सिंह मीणा उप वन संरक्षक के द्वारा किये गये बद्सलूकी के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया गया। धरने पर बैठे कर्मचारियों को नो वर्क नो पे तथा सर्विस ब्रेक की धमकी देते हुए अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने हेतु नोटिस जारी किये जा रहे है,24दिसम्बर को धरना स्थल पर एस0डी0एम0 हरिद्वार पूरण सिंह राणा पहुचे जिनके द्वारा भी धरने पर बैठे कर्मचारियों को प्रकरण को भूल कर पुनः काम पर वापस आने की अपील की गई। कर्मचारियांे के द्वारा उपजिलाधिकारी को धर्मसिंह मीणा उप वन संरक्षक द्वारा दूर्भावना पूर्ण तरीके से अभद्र पूर्ण व्यवहार एवं कर्मचारियों को प्रताडि़त व मासिक उत्पीड़न किये जाने से अवगत कराया गया। धरने पर बैठे अधिकारी कर्मचारियो के द्वारा चलाये जा रहे असहयोग आन्दोलन में आगे की रणनिति के तहत उत्तरांचल फाॅर ेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन, देेहरादून के प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा दिनंाक 27. दिसम्बर को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार तथा तत्पश्चात धर्मसिंह मीणा उप वन संरक्षक हरिद्वार के अन्यत्र स्थानान्तरण न किये जाने पर दिनंाक 28 दिसम्बर से पूरे प्रदेश में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का नोटिस जारी किया गया है धरनेे में एस एनश्शर्मा राजवीर सिंह हरीश भटट् रणबीर सिंह रावत, दिनेश लखेडा नरन्ेद्र कुमार संजय सागर राम कुमार वर्मा दीपक नेेगी, बालम नेगी पंकज सैनी अरूण सैनी अनुज सैनी महिपाल जीत सिंह सैनी गुलफाम पुष्पा जोशी मयूरी गौतम किरन रावत बबीता निशा ज्ञानीदेवी व अन्य साथी उपस्थित रहे।

ई एम ई जालंधर ने 3-0 से बी एल डब्लू वाराणसी को हराया

हरिद्वार 24 दिसम्बर कुलभूषण गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के संस्थापक स्वामी श्रृद्वानंद बलिदान सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित एवं हॉकी इण्डिया के तत्वावधान मे चल रहे ऑल इण्डिया स्वामी श्रृद्वानंद हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन मुकाबले हुयेए जिसमे पहला मुकाबला वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे तथा स्पोटर्स कालेज इटावा के मध्य दूसरा मुकाबला ई एम ई जालंधर तथा बी एल डब्लूए वाराणसी तथा तीसरा मुकाबला स्पोटर्स कॉलेज लखनऊ तथा आर्टलरी सेन्टर नासिक के बीच खेला गया। दूसरे दिन के रोचक मुकाबलों मे वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे तथा स्पोटर्स कालेजए इटावा के बीच हुये पहले मुकाबले में स्पोटर्स कालेजए इटावा ने वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे को 4.2 से विजयी रही। इस मैच मे 5 फिल्ड गोल तथा एक पेन्लटी कार्नर दोनो टीमों को मिला जिसमे इटावा 4.फिल्ड गोल तथा रेलवे 2 गोल को कन्वर्ट करने मे कामयाब रही।

दूसरे मैच मे ईएमई जालंधर ने एकतरफा जीत हासिल करते हुये 3.0 से जीत दर्ज की। दिन का तीसरा मुकाबला लखनऊ तथा नासिक के बीच खेल गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ सुनील कुमारए योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के डीन प्रो सुरेन्द्र कुमार प्रो एमआरवर्मा प्रो सतेन्द्र राजपूत आयोजन अध्यक्ष प्रो प्रभात कुमार सचिव डॉ अजय मलिकए डॉ धर्मेन्द्र बालियाए बी एस एन एल के एस डी ओ एवं पूर्व हॉकी खिलाडी नवनीत कुमार डॉ करतार सिंह यशपाल सिंह राणा आडिटर एल एस लिंगवाल संजय ओझा प्रमोद चौधरी शिक्षकेत्तर कर्मचारी के प्रधान बिजेन्द्र सिंह आर्य समाज के मंत्री रमेश चन्द्र मोहन सिह नवीन कुमारए अमित कुमार अरविन्द कुमार डॉ शिवकुमार चौहानए अश्वनी कुमार हेमन्त नेगी हॉकी इण्डिया के आफिशियल महेश्वर सिंह नेगी श्रेयष्कर चन्द्राकर परमेश्वर मरांडी महेश कुमार राजकुमार झा के निर्देशन मे मैचों का संचालन हुआ।May be an image of 7 people, people standing, people playing sports and outdoors

 

समाज सेवा में निर्णायक भूमिका निभा रहा है रोटरी क्लब कनखल गर्ग

हरिद्वार 24 दिसम्बर कुलभूषण रोटरी क्लब कनखल के तत्वाधान में दिव्यांगों को व्हील चेयर वितरित की गयी। इस अवसर पर रोटरी कनखल के प्रोजेक्ट चेयरमैन डा विशाल गर्ग ने कहा कि निस्वार्थ सेवाभाव से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में रोटरी क्लब कनखल निर्णायक भूमिका निभाता चला आ रहा है। समय समय पर जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को ध्यान में मदद की जाती है। चिकित्साए शिक्षा रक्तदान गंगा स्वच्छता अभियान के अलावा गरीबए निर्धन परिवारों के उत्थान में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। दिव्यांगजनों को व्हील चेयर प्रदान की गयी। दिव्यांग भी समाज का अभिन्न हिस्सा होते हैं। दिव्यांगजनों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। प्रत्येक क्षेत्र में दिव्यांगजन भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। अध्यक्ष चेतन घई ने कहा कि दिव्यांगजनों की मदद के लिए व्हील चेयर प्रदान की गयी। जिससे उनके समक्ष आने वाली दिक्कतों में आसानी हो सके। वह भी समाज में इधर उधर व्हील चेयर के माध्यम से घूम सकें। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब कनखल के प्रत्येक सदस्य समय समय पर वृद्धजनोंए महिलाओं की मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं। दिव्यांगजनों को व्हील चेयर प्रदान करने से मन को प्रसन्नता मिली। आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्य जारी रहेंगे। इस दौरान आशीष सप्रा राजीव अरोड़ा प्रदीप तोमए अनुपमा स्वाति मनोज सैनी पार्वती नेगी तेजस्वी गुप्ता मुकुल कुमार राजेन्द्र लक्ष्मी सुनीता रेणु सैनी आदि मौजूद रहे।May be an image of 12 people, people sitting, people standing and text that says 'Rotary ROTAPY CL'

मानवीय भावनाओं का प्रतीक है रंगोली रविन्द्र पुरी

हरिद्वार 24 दिसम्बर (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज में सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन शीर्षक पर स्पेस के अन्तर्गत गठित पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा पर्यावरण जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज व कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलायी गयी। रंगोली प्रतियोगिता में गौरव बंसल की टीम तथा नेहा चैहान की टीम ने प्रथम स्थान श्रेष्ठा पटेल की टीम प्रीति तिवारी की टीम तथा अभिलाषा शर्मा की टीम ने द्वितीय स्थान और आमिर खान की टीमए गरिमा शर्मा की टीम व प्रिया तोमर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष महन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि रंगोली भारत की प्राचीन सांस्कृतिक परम्परा और लोक कला है। अलग अलग प्रदेशों में रंगोली के नाम और उसकी शैली में भिन्नता हो सकती हैए परन्तु इसके पीछे निहित भावना और संस्कृति में पर्याप्त समानता है। इसकी यही विशेषता इसे विविधिता देती है और इसके विभिन्न आयामों को भी प्रदर्शित करती है। श्रीमहन्त ने कहा कि रंगोली को मानवीय भावनाओं का प्रतीक भी माना जाता है।
काॅलेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर पर्यावरण संरक्षण केसंदेशों को रंगोली के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि रीति रिवाजों को सहेजती संवारती यह कला आधुनिक परिवारों का भी अंग बन गयी है।
रंगोली प्रतियोगिता में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में डा जगदीश चन्द्र आर्य विनय थपलियाल मोहन चन्द्र पाण्डेय डा लता शर्माए वैभव बत्रा रिचा मिनोचा साक्षी अग्रवाल डा रजनी सिंघल डा अमिता श्रीवास्तव आस्था आनन्द नोडल अधिकारी स्पेस डा विजय शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।May be an image of 11 people, people standing and outdoors

शांतिकुंज पहुंचे गुजरात के उच्च शिक्षामंत्री

हरिद्वार 24 दिसम्बर (कुलभूषण) गुजरात के उच्च और तकनीकी शिक्षा विज्ञान और संसदीय कार्य मंत्री प्रोण् कुबेर डिंडोर अपने दो दिवसीय प्रवास में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचे। प्रोण् डिंडोर अपनी बहिन एवं अन्य परिवारीजनों के साथ आये हैं।
इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी से प्रोण् डिंडोर ने भेंट परामर्श किया। इस दौरान डॉण् प्रणव पण्ड्या ने गुजरात के युवाओं में रचनात्मकता लाने पर जोर दिया। कहा कि युवा देश का भविष्य है। इन्हें संवारने की आवश्यकता है। युवाओं को सही समय पर सही दिशा में मिल जायेए तो ये युवा वायु की दिशा को भी मोड़ सकने वाली क्षमता विकसित कर सकते हैं। शैलदीदी ने कहा कि युवाओं को भटकाव से बचाना हैए तो उसकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देना चाहिए।
उच्च शिक्षा मंत्री प्रोण् डिंडोर ने कहा कि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज मेरा भी गुरुद्वारा है। यहाँ मन को अपार शांति और नवीन कार्य करने के लिए नई प्रेरणा भी मिलती है। इस अवसर पर प्रोण् डिंडोर ने आदिवासी बहुल अपने विधानसभा में आदिवासियों को समाज की मुख्यधारा में लौटने के लिए गायत्री परिवार के तत्त्वावधान एक विराट सम्मेलन करने की अपनी इच्छा व्यक्त की। इस अवसर पर रामजी भाई गारासियाए नाथा भाई भाभोरए राजूभाई दवेए रमेशभाई जोशी आदि उपस्थित रहे।May be an image of 7 people, people standing and people sitting

विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया

हरिद्वार 24 दिसम्बर (कुलभूषण) एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एचईसी संस्थान के साहित्य क्लब द्वारा एक स्लोग्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘साहित्य क्लब‘ के फैकल्टी कोअर्डिनेटर श्रीमती सुनीति त्यागी व श्री शुभम जोशी ने बताया कि स्लोग्न प्रतियोगिता में बीए के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मण्डल सुनीति त्यागी व शुभम जोशी ने बीए द्वितीय वर्ष की अनुप्रिया विश्वास को प्रथम एवं बीए तृतीय वर्ष की गौरी श्रीकुंज का द्वितीय स्थान पर घोषित किया।
इस अवसर पर डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा, प्राचार्या डा0 मौसमी गोयल डा0 तृप्ति अग्रवाल सुनिती त्यागी, शुभम जोशी दीपाली अग्रवाल, वन्दना गौरव भूषण आादि उपस्थित थे।May be an image of 8 people, child, people sitting, people standing and indoor

डीपीएस रानीपुर में सम्पन्न हुई 29वीं आशुचित्र कला प्रतियोगिता।

हरिद्वार 24 दिसम्बर (कुलभूषण) कला अभिव्यक्ति का वह माध्यम जो बच्चों की कल्पना को उड़ान दे सकता है इसी तथ्य को उजागर करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर पिछले 28 वषों से हरिद्वार क्षेत्र के सभी विद्यालयों को कला की अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करता आ रहा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दिनांक.24 दिसम्बर को दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार में 29वें अंतर्विद्यालय आशु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से आए नन्हे मुन्नों सहित सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा रंग तूलिकाओं से सुन्दर चित्र बनाकर ष्स्वस्थ रहेंए सुरक्षित रहेंए स्वच्छ हरित ऊर्जाए मेरे सपनों का भारतए भारतीय संस्कृति और विरासत भारतीय सशस्त्र सेनाष् विशयों पर अपनी कल्पना के रंग भरें। प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि रंग हमारे जीवन में सकारात्मकता एवं रचनात्मकता भरते है तथा सकारात्मकता एवं रचानात्मकता से जीवन के बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। प्रतियोगिता में आचार्यकुलम शान्तिकुंज दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर दौलतपुर सेंट मेरी सहित 21 स्कूलों के के लगभग 700 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रेप जूनियर से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संयोजन डीपीएस रानीपुर के कला विभाग द्वारा किया गया।May be an image of 4 people, child and people standing

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments