देहरादून, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा दून में बढ़ गया है। राजपुर में एक अपार्टमेंट में रहने वाले बुजुर्ग पति-पत्नी कोरोना संक्रमित निकले हैं। दंपति 13 दिसम्बर को अपने परिजनों के पास चार दिन रहकर आए हैं। जिनमें से तीन ओमीक्रोन संक्रमित निकले हैं। वह कुवैत से लौटे हैं। अपार्टमेंट को सील किया जा रहा है। दंपति की दो नौकरानियों के भी सैम्पल लिए गए हैं। बुजुर्ग दंपति की जीनोम सैंपलिंग कराई जा रही है। सीएमओ डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि बुजुर्ग दंपति नौ से 13 दिसम्बर तक दिल्ली में अपने परिवार से मिलकर लौटे हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया था। जांच में दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि वह दिल्ली में कुवैत से लौटे अपने परिवार के सदस्यों से मिले थे। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिल्ली में संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के तीन सदस्यों में ओमीक्रोन संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुजुर्ग दंपति राजपुर रोड स्थित प्रथन्ना वैली अपार्टमेंट में रहता है। ये लोग ओमीक्रोन संक्रमित व्यक्तियों के हाई रिस्क कान्टेक्ट हैैं। उनके सैैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दून मेडिकल कालेज की वायरोलॉजी लैब में भेजे गए हैैं। क्योंकि ये लोग ओमीक्रोन संक्रमित के संपर्क में आए हैं, इसलिए जिस अपार्टमेंट में वह रह रहे हैं उसका एक फ्लोर कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। जिला प्रशासन को इसकी संस्तुति भेज दी गई है।
दो दिन में कोरोना से दूसरी मौत
हल्द्वानी। जिले में कोरोना से दो दिन में दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की उम्र 68 और 77 साल थी। एक वृद्ध ने जहां निजी अस्पताल में दम तोड़ा वहीं दूसरे की मौत डीआरडीओ के कोविड अस्पताल में हुई। दो दिन में दो लोगों की मौत से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं और बढ़ गई हैं। मंगलवार तड़के भवाली निवासी 68 साल के बुजुर्ग की डीआरडीओ के कोविड अस्पताल में मौत हो गई। यहां से पहले बुजुर्ग का एक निजी अस्पताल में 20 दिन तक इलाज चला था। उसके बाद उन्हें कोविड अस्पताल रेफर किया गया था। इससे पहले सोमवार को भी शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में 77 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा था। बुजुर्ग कोरोना के साथ-साथ नमोनिया व सांस की बीमारी से पीड़ित थे। इससे पहले 29 नवंबर को नैनीताल निवासी एक बुजुर्ग की मौत कोविड से हुई थी। जिले में अब तक कोरोना से पीड़ित 947 लोगों की मौत हो चुकी है।
Recent Comments