देहरादून। रोडवेज ने प्रदेश की विभिन्न कार्यशालाओं में तैनात 500 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में 260 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब इन कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के तौर पर 540 रुपये की जगह 800 रुपये मिलेंगे। बढ़ा हुआ वेतन इसी माह से जारी होगा। अर्द्धकुशल दैनिक वेतनभोगी परिचालक को अब 9724 रुपये, दैनिक वेतनभोगी अंशकालिक अकुशल कर्मचारी को 9131 रुपये, कार्यशाला में जॉब वर्क पर कार्यरत अर्द्धकुशल कर्मचारी को 9724 रुपये, कुशल कर्मचारी को 10318 रुपये वेतन के तौर पर मिलेंगे। महाप्रबंधक संचालक दीपक जैन ने बताया कि इसी माह से बढ़ा हुआ वेतन जारी होगा।
रोडवेज में पदोन्नति के साथ कर्मचारियों का तबादला
रोडवेज में 11 कनिष्ठ केंद्र प्रभारियों का वरिष्ठ केंद्र प्रभारी के पद पर पदोन्नति के साथ तबादला किया गया है। हरिद्वार डिपो में तैनात मुकेश रानी, टनकपुर में तैनात बबीता, पिथौरागढ़ में तैनात राजेंद्र प्रसाद पांडे, रुद्रपुर डिपो में तैनात ब्रह्मानंद के कार्यक्षेत्र में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। जबकि सुरेंद्र कुमार को हल्द्वानी से रुद्रपुर, मनोज शर्मा को ग्रामीण डिपो से पर्वतीय डिपो, ललित भट्ट को ग्रामीण डिपो से ऋषिकेश डिपो, अजीत सिंह को पर्वतीय डिपो से ग्रामीण डिपो, मोहन राम ग्वासाकोटी को रानीखेत डिपो से अल्मोड़ा डिपो, भुवन चंद्र आर्या को भवाली से रामनगर डिपो, कैलाश चंद्र जाटव को रानीखेत से लोहाघाट डिपो भेजा गया है। महाप्रबंधक कार्मिक आरपी भारती ने सभी वरिष्ठ केंद्र प्रभारियों को 28 दिसंबर तक पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
Recent Comments