चंपावत, जनपद के बनबसा में पिछले माह ज्वैलर्स की दुकान में हुई लाखों की चोरी का पुलिस व एसओजी की टीम ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल आधा दर्जन चोरों में से चार चोरों को पकड़ लिया है। पुलिस ने चोरों के पास दो लाख के चांदी के आभूषण और 35 हजार की नकदी बरामद की है। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रविवार को थाने में घटना का खुलासा करते हुए सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि 12 नवंबर की रात्रि नगर स्थित आशीष ज्वेलर्स की दुकान में आधा दर्जन चोरों ने धाबा बोलकर दुकान मे रखे लॉकर को तोड़कर उसमें रखे लगभग दस लाख रूपयों के स्वर्ण एवं चांदी के आभूषणों में हाथ साफ कर लिया था। दुकान स्वामी आशीष वर्मा ने घटना की तहरीर थाने में दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी |
उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, एसएसबी की डॉग स्क्वायड टीम और हल्द्वानी से आई फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जिसके बाद पुलिस द्वारा सर्विलांस की मदद ली गई। सर्विलांस की मदद से सुराग मिलने के बाद पुलिस ने चोरों को पकडने के लिए चार टीमें गठित की। सीओ वर्मा ने बताया कि इस दौरान लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की जांच और 250 संदिग्धों से भी पूछताछ की गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद उत्तर प्रदेश के पीलीभीत रेलवे जंक्शन के पीछे ओम प्रकाश उर्फ लौकी पुत्र फूल सिंह, कल्लू पुत्र फूल सिंह, जीवन पुत्र कल्लू, महिपाल पुत्र कैलाश निवासीगण ग्राम ईसापुर थाना निगोही जनपद शाहजॅंहापुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से लगभग सवा दो लाख के चांदी की ज्वेलरी और 35 हजार की नगदी के साथ पकडा। सीओ अविनाश वर्मा ने कहा कि पूछताछ के दौरान चारों चोरों ने बताया कि वह घुमन्तू जाति के मारवाडी वत्तख है। और वह लोग साईकिल पंप, क्राकरी आदि का सामान दिल्ली से खरीदकर लाते है और इन सामानों की फेरी लगाकर रेलवे स्टेशन व उसके आसपास बेचते है। चोरों ने बताया कि इसी दौरान वह घरों और दुकानों की रेकी करते है और मौका देखकर चोरी कर लेते है।
इसी तरह से 12 नवंबर की रात्रि भी वह बनबसा स्थित ज्वेलरी की दुकान में चोरी की थी। चोरों ने बताया कि उनके दो अन्य साथी कैलाश और चीता भी चोरी में शामिल थे जो अभी फरार चल रहे है। टीम में हरपाल सिंह प्रभारी कोतवाली टनकपुर, लक्ष्मण सिंह जगवाण थानाध्यक्ष बनबसा, मनीष खत्री एसओजी प्रभारी, सुधाकर जोशी थानाध्यक्ष पाटी, चेतन रावत थानाध्यक्ष तामली, हेमंत कठैत चौकी प्रभारी शारदा बैराज, एसआई अरविंद कुमार, एसआई विपिन जोशी, कांस्टेबल मतलूब खान, उमेश गिरी, रितेश बोहरा, जीवन पांडे, भुवन पांडे, गिरीश भटट्, विनोद कुमार सिह, राकेश रौंकाली शामिल थे।
Recent Comments