Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesDelhiशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 764 अंकों से ज्यादा गिरा सेंसेक्स, 1%...

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 764 अंकों से ज्यादा गिरा सेंसेक्स, 1% से ज्यादा टूटकर बंद हुआ निफ्टी

नई दिल्ली, सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) में बड़ी गिरावट देखी गई. बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) 764.83 अंक यानी 1.31 फीसदी टूटकर 57,696.46 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 204.95 यानी 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 17,196.70 पर क्लोज हुआ |
आज कारोबार के अंतिम सत्र में सेंसेक्स के 30 में से 5 शेयरों में तेजी है तो 25 शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. LT के शेयरों में बढ़त रही तो सबसे अधिक गिरावट पावर ग्रिड के शेयरों में नजर आई. पावर ग्रिड का शेयर 4 फीसदी से अधिक गिरा |

ज्यादातर शेयरों में है गिरावट
पावर ग्रिड के शेयर में 4.03 फीसदी की गिरावट है. इसके बाद रिलायंस का शेयर 2.80% गिरा. एशियन पेंट, कोटक बैंक के शेयरों में 2-2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. टेक महिन्द्रा, मारुति, भारती एयरटेल, आईटीसी, सनफार्मा, डाॅक्टर रेड्डी, M&M, बजाज फाइनेंस, हिन्दुस्तान युनिलीवर, HDFC, बजाज फिनसर्व, NTPC, HCL Tech, नेस्ले इंडिया, Bajaj auto, SBI समेत शेयरों में 1% से अधिक गिरावट आई है. LT, इंडसइंड बैंक, अल्ट्रा सीमेंट और टाटा स्टील व टीसीएस के शेयरों में हल्की खरीदारी नजर आई |
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली. बैंकिंग, FMCG, एनर्जी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. IT, फार्मा, ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला. छोटे-मझोले शेयरों की भी चाल आज सपाट रही. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.03 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ |
ONGC के रिएन्यूबल एनर्जी स्पेस में कदम रखने की तैयारी
रिएन्यूबल एनर्जी खासकर सोलार एनर्जी में अपनी पेठ बढ़ाने के लिए ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने गुरुवार को सोलार एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ एक करार किया है. इस करार के तहत ONGC और SECI सोलार विंड ,सोलर पार्क,ईवी वैल्यू चेन, ग्रीन हाइड्रोजन और स्टोरेज से संबंधित रिएन्यूबल परियोजनाओं में एक दूसरे के साथ सहयोग करेगी। इस करार पर ONGC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष कुमार और SECI मैनेजिंग डायरेक्टर सुमन शर्मा ने हस्ताक्षर किए है (साभार न्यूज18हिन्दी)|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments