Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttarakhandदेसंविवि की शिक्षा जीवन बदलने का अभियान है : शिवराज सिंह चौहान

देसंविवि की शिक्षा जीवन बदलने का अभियान है : शिवराज सिंह चौहान

हरिद्वार 2 दिसम्बर (कुलभूषण)  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं शांतिकुंज पहुचे   पधारे। यहां परिवार सहित उन्होंने भारतीय सनातन एवं ऋषि परंपरा आधारित शांतिकुंज के आध्यात्मिक दिनचर्या को अपनाया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक एवं युग निर्माण योजना के उद्घोषक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के जीवन दर्शन को उन्होंने श्रोताओं के समक्ष अपने अनुभव के साथ रखा।
उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि यहां आने का अवसर मुझे मिला। मैं गायत्री परिवार का सदस्य के रूप में आया हूंए यहां आकर श्रद्धा प्रसन्नता से भरा महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि हम उस परंपरा से आते है जहां हजारों वर्ष पहले ऋषियों.मुनियों के तप से भारत विश्वगुरु बना। जहां वसुधैव कुटुंबकम्ए आत्मवत्.सर्वभूतेषू का भाव परिलक्षित होता है। उन्होंने परम पूज्य गुरुदेव को समर्पित करते हुए अपने जीवन के कुछ घटनाओं को सभी श्रोताओं के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का सौभाग्य उस क्षण प्रस्फूटित हुआ जब मैनें परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का प्रथम दर्शन किया। सन् १९८० की घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा कि होशांगाबाद के सेठानीघाट पर गुरुदेव से दीक्षा संस्कार लेते समय गुरुदेव की चमकती हुई आंखें आज भी उसी तरह नजर आती है और मुझे सही रास्ता दिखाने में सतत मदद करती हैंए मैं जो कुछ भी श्रेष्ठ कर पा रहा हूं वह परम पूज्य गुरुदेव की कृपा से कर पा रहा हूं।
। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही मेरी साधना है। उन्होंने गायत्री परिवार स्वंय सेवकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रसन्ना की। उन्होंने कहा कि विश्व का शाश्वत शांति की ओर मार्गदर्शन भारत करेगा जिसमे अखिल विश्व गायत्री परिवार जैसे आधात्मिक.सामाजिक संस्थानों का महत्वपूर्ण योगदान होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉण्चिन्मय पण्ड्या ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आज अत्यंत सौभाग्य का क्षण है कि एक ऐसे व्यक्ति से युगऋषि गुरुदेव के जीवन को सुनने को अवसर मिला हैए जो स्वयं गुरुदेव के दिखाए रास्ते पर चलकर सामाजिक जीवन की उत्कृष्टता को हासिल किए।
कार्यक्रम के अंत में कुलपति एवं प्रतिकुलपति ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को गायत्री स्मृति चिन्हए गंगाजल एवं पंडित श्रीराम शर्मा आचार्यजी का साहित्य देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व बुधवार रात्रि में मुख्यमंत्री का आगमन हुआ। उनका स्वागत प्रतिकुलपति डॉण् चिन्मय पण्ड्या ने पुष्प गुच्छ अर्पण कर किया। मुख्यमंत्री ने रात्रि विश्राम विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में किया।शांतिकुंज पहुंचकर उन्होंने परम पूज्य गुरुदेव एवं माताजी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित किया। साथ ही १९२६ से प्रज्जवलित अखण्ड दीपक एवं गुरुदेव.माताजी के पावन कक्ष का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मध्य प्रदेश के स्वयं सेवक कार्यकर्त्ताओं से भेंट वार्ता कर उन्होंने मध्य प्रदेश राज्य के विकास संबंधित कार्यों की चर्चा की। देसंविवि के कुलाधिपति एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉण् प्रणव पण्ड्या व शैल जीजी से भेंट कर उत्तराखंड राज्य के विकासए युवा एवं महिला जागरण विषय पर विचार.विमर्श किया।

मदन कौशिक ने स्कूटर रैली को किया रवाना

हरिद्वार 2 दिसम्बर (कुलभूषण)  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने ऋषि कुल मैदान से हरिद्वार विधानसभा की महिला मोर्चा द्वारा आयोजित होता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर उन्होंने कहा 11 मई 4 दिसंबर को आयोजित होने वाली विजय संकल्प महारैली को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है जो आज हरिद्वार की सड़कों पर देखने को मिल रहा है उन्होंने कहा हमेशा से हमारा प्रयास रहा महिलाओं को उचित सम्मान मिले जब जब हम लोग सरकार में आए हैं महिलाओं को केंद्र बिंदु मानक कर इस कार्य को कर रहे  है   केवल हमारी पार्टी ही है जो संगठन में महिलाओं को विशेष रूप से एक आदर देती है इस बार हम लोगों ने तय किया है कि इस बार 2017 से ज्यादा प्रतिनिधित्व महिलाओं को दिया जाएगा ।और राज्य के अंदर  कार्यक्रमों को जब हम देखते हैं तो महिलाओं की संख्या पर अक्सर हमारे बड़े नेता जब बाहर से आते हैं तो हमेशा चर्चा करते हैं कि सबसे ज्यादा संगठनात्मक यदि भारतीय जनता पार्टी में कोई कार्यक्रम होता है तो महिलाओं की संख्या बढ़.चढ़कर रहती है ।
इसी के साथ उन्होंने प्रदेश की सभी बहनों माताओं को भी मोदी की रैली आमंत्रित किया साथ ही उन्होंने चुनाव की दृष्टि से भी कहा हमने हमेशा से योजना संरचना प्लानिंग बनाई थी उस माध्यम से  हमने चार.पांच महीने पहले काम शुरू कर दिया था और दिसंबर तक कार्यक्रम निर्धारित कर दिए गए थे कि उन सब कार्यक्रमों में बड़ा महत्व पूर्ण भागीदारी महिलाओं की रखीए मदन कौशिक ने कहा मुझे बड़ी प्रसंता होती है  बताते हुए की पहली बार ऐसा हुआ होगा ।जब हम लोगों ने विधानसभा के चुनाव लड़ाते थेए तो विधानसभा की तैयारी करने के लिए विधानसभा के प्रभारी बनानाए संयोजक बनानाए विधानसभा के कार्यों को लेकर चुनाव कार्य प्रसारित करना यह सब कार्य बना कर भेजते थे लेकिन महिलाओं की भागीदारी फिर भी 20 से 22 परसेंट ही होती थी लेकिन इस बार पहली बार ऐसा हुआ है कि 70 विधानसभा में प्रत्येक विधानसभा में एक महिला सहप्रभारी बनाकर राज्य में हमने  में घोषित किया है।
आज की रैली में मध्य हरिद्वार मंडल अध्यक्ष मृदुल शास्त्री सिंघल कनखल मंडल अध्यक्ष छवि त्यागी हरिद्वार मंडल अध्यक्ष पूनम मखीजा कार्यकारी मंडल अध्यक्ष अंजू वधवार कामिनी सडाना पार्षद मोनिका सैनी विधानसभा सह प्रभारी सरिता सिंह मंजू रावत आभा शर्मा ममता सैनी वंदना गुप्ता हेमलता जोशी रेखा धस्माना लीला किरण मीनू मित्तल एवं पार्षद एकता गुप्ता उपस्थित रहेMay be an image of 5 people, people standing, motorcycle and road

सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा की अस्थियां गंगा में विसर्जित

हरिद्वार 2 दिसम्बर (कुलभूषण )   सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा  के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक समाजसेवी डॉ पंडित शिवकुमार शर्मा की    गुरूवार को  सती घाट कनखल में वैदिक विधि विधान के साथ गंगा में विसर्जित की गई उनके छोटे भाई डॉक्टर देशबंधु और उनके बेटे राघव शर्मा ने वैदिक मंत्रोचार के मध्य गंगा में उनकी अस्थियां प्रवाहित की
इस अवसर पर उनके तीर्थ पुरोहित पंडित प्रदीप झा ने अस्थि विसर्जन की क्रिया को संपन्न कराया उनकी अस्थियां हिमाचल प्रदेश के पालमपुर से बीती रात हरिद्वार के सप्त ऋषि आश्रम में पहुंची थी सती घाट में गंगा में अस्थि विसर्जन से पूर्व सप्त ऋषि आश्रम में उनके अस्थि कलश को दर्शनार्थ रखा गया जहां पर लोगों ने उनके अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की और जगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने गीता पाठ किया
सती घाट  कनखल में गंगा में अस्थि विसर्जन के समय श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल हरिद्वार के प्रबंधक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारीएमहावीर दल गीता भवन के प्रभारी सुभाष सिंह घई एकॉलेज की प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्माए जगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य पंडित राजेंद्र गोनियाल वरिष्ठ शिक्षक  राजीव पंत तीर्थ पुरोहित सभा कनखल के अध्यक्ष पंडित जितेंद्र शास्त्री  संकल्प  गुप्ताए उमेश कुमारएसप्त ऋषि आश्रम के प्रबंधक विनोद सैनी  गोपाल दत्त जोशी भारतेंदु कौशलएगोविंद  गंभीर सिंह राणा आदि उपस्थित थे सभी ने अस्थि कलश में पुष्पांजलि अर्पित की
सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ देशबंधु ने कहा कि डॉ शिवकुमार शर्मा जी का जीवन समाज और राष्ट्र को समर्पित था उन्होंने जीवन भर जरूरतमंदों के लिए कार्य किया और सनातन धर्म की रक्षा के लिए उनका जीवन समर्पित था  हरिद्वार नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि डॉ शिवकुमार शर्मा ने  सनातन धर्म की निस्वार्थ सेवा की उनका जीवन समाज को समर्पित थाMay be an image of 11 people, people standing and people sitting

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments