नई टिहरी। बीती देर शाम को नई टिहरी के एक व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस के हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छोड़ देने के मामले में व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुये हनुमान चौक पर जाम लगाकर चारों ओर से आने वाले रास्तों को बंद कर दिया। जाम के चलते लगभग ढाई घंटे तक लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। व्यापारियों की मांगों पर कार्यवाही के आश्वासन पर ढाई घंटे बाद व्यापारियों ने जाम खोला।
बीती देर शाम को व्यापारी गजेंद्र चौहान के साथ किसी बात को लेकर बौराड़ी निवासी सार्थक नेगी ने कहासुनी होने के पर बुरी तरह से पीट डाला। जिस पर देर शाम को ही सारे व्यापारी थाने पहुंचे।
जिस पर पुलिस ने सार्थक नेगी को पकड़ककर उसके खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का भरोसा व्यापारियों को दिया। लेकिन रविवार सुबह व्यापारियों को जब पता चला की आरोपी का रात को छोड़ दिया गया और आरोपी बाजार में खुला घुम रहा है। आक्रोशित आरोपियों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये हनुमान चौक पर चार ओर से आने वाले रास्तों को जाम कर दिया। व्यापारियों के इस कदम से पुलिस सकते में आ गई। लगभग आधा घंटे बाद सीओ एसपी बलुनी व्यापारियों से वार्ता को चौक पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारी लगातार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुये आरोपी की धरपकड़ की मांग करते रहे। आखिर ढाई घंटे की जद्दोजहद के बाद व्यापारियों की मांगों पर अमल किये जाने के आश्वासन पर व्यापारी थाने में जाकर वार्ता को माने।
Recent Comments