Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowखेल पुरस्कार पाना हर खिलाडी का सपना : रेखा नेगी

खेल पुरस्कार पाना हर खिलाडी का सपना : रेखा नेगी

हरिद्वार 16 नवम्बर (कुलभूषण)  ओलिंपिक व पैरालिंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से सम्मानित किया है।  एथलेटिक्स में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ीए हरिद्वार की बेटी वंदना कटारिया को भारत सरकार द्वारा प्रतिष्ठित श्अर्जुन पुरस्कारश् से सम्मानित किये जाने पर मानव अधिकार संरक्षण समिति की कनखल नगर अध्यक्षा रेखा नेगी ने वंदना कटारिया को बधाई दीद्य उन्होने कहा कि खेल पुरस्कार पाना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है। हर साल भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को यह दिया जाता है। हालांकिए अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ी का चयन कई मापदंडो के आधार पर होता है। यह पुरस्कार जीतने वाला खिलाड़ी किसी भी खेल से हो सकता है। यह भारत में सर्वोच्च स्थान प्राप्त राष्ट्रीय खेल पुरस्कार है। श्खेल रत्नश् का अर्थ हैए यह पुरस्कार उन खिलाड़ियों के लिए प्रस्तुत किया जाता है जिन्होंने खेल के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन किया है। उन्होने वंदना कटारिया के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

गुरूकुल कांगडी व सॉफ्टवेयर कंपनी क्लिक के बीच हुआ एम ओ यू

हरिद्वार 16 नवम्बर (कुलभूषण)  गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग में अमेरिकन सॉफ्टवेयर कंपनी क्लिक के साथ एमओयू साइन किया गया  जिसके माध्यम से अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के समस्त छात्रों को डाटा साइंस की ट्रेनिंग कार्य शालाओं के माध्यम से प्रदान की जाएगी   छात्रों के प्लेसमेंट के लिए भी यह एमओयू मील का पत्थर साबित होगा  इस एमओयू के माध्यम से अभियांत्रिकी प्रौद्योगिकी संकाय के छात्रों को प्लेसमेंट के अधिकाधिक अवसर प्राप्त होंगे द्य कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री एवं कुलसचिव डॉ सुनील कुमार एवं पंकज मुथे कार्यक्रम अधिकारी क्लिक कंपनीए डॉ पंकज मदान सकायाध्यक्ष अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकायए डॉ मयंक अग्रवाल विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस विभाग डॉ निशांत कुमारए डॉ सुयश भारद्वाज एवं कंप्यूटर साइंस इंजीनियर विभाग के छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया  कार्यक्रम का संचालन डॉ मयंक अग्रवाल विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस विभाग ने किया

इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए संकायअध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष को बधाई दी और एमओयू के प्रदान किए जाने पर इसके माद्यम से विभिन्न उपलब्धियों को प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया द्य कुलसचिव डॉ सुनील कुमार ने संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और आगे भी इस तरह के तकनीकी समझौतों को करने के लिए प्रेरित किया द्य
संकायाध्यक्ष प्रोफेसर पंकज मदान ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय समझौता छात्रों की प्लेसमेंट एवं ट्रेनिंग के लिए बहुआयामी प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा और इसके माध्यम से केवल कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग ही नहीं बल्कि अन्य विभाग भी समान रूप से लाभान्वित होंगे
कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ  मयंक अग्रवाल ने कुलपतिए कुलसचिव एवं संकायाध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए  बताया वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुसार छात्रों को उन्नत शिक्षा की तकनीक सिखाने और  प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु इस एमओयू को आपसी सहमति से स्थापित किया गया है द्य उन्होंने बताया की विभाग के पूर्व छात्र श्री रामदेव पांडे जो वर्तमान मे क्लिक कंपनी मे कार्यरत है उनकी सहायता से इस एमओयू को स्थापित किया गया है   इस एमओयू के माध्यम से छात्रों को विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा द्य विभिन्न इंडस्ट्री एक्सपर्ट से ट्रेनिंग लेने का मौका मिलेगा जो उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सुअवसर  प्रदान करेगा  इस कार्य हेतु नमित खंडूजा को एकल संपर्क सहायक नियुक्त किया गया है
कार्यक्रम के अंत में डॉ सुयश भारद्वाज ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए  इस अवसर पर सभी को बधाई दी
कार्यक्रम में डॉक्टर विपुल शर्मा डॉक्टर एमएम तिवारी डॉ तनुज गर्ग  अपूर्व कौशिक  विकास देशवाल गजेंद्र सिंह रावत संजीव लांबा जसवीर सिंह एवं अन्य शिक्षक एवं सहयोगी उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments