Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowबड़ी खबर (अल्मोड़ा) : पटोरिया फार्म के पास जली में हुई कार...

बड़ी खबर (अल्मोड़ा) : पटोरिया फार्म के पास जली में हुई कार में मृत मिला युवक, दूसरा खाई में बेसुध अवस्था में मिला

अल्मोड़ा, उत्तराखंड़ के जनपद अल्मोड़ा के पिथौरागढ़ ​मार्ग में आरतोला के पास हुआ हादसा एक सुनियोजित हत्याकांड की ओर इशारा कर रहा है। आज शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे यहां आरतोला से कुछ आगे पटोरिया फार्म के पास एक कार जली हुई हालत में मिली। जिसमें एक युवक भीतर मृत अवस्था में था, जबकि दूसरा 50 मीटर खाई में बेसुध अवस्था में पाया गया। मृतक की पहचान यहां शैल निवासी युवक के रूप में हो गई है। फिलहाल मामले की राजस्व व रेगुलर पुलिस जांच करने में जुटी है।

घटना सूचना मिलने पर तहसीलदार कुलदीप भारती व पटवारी मय राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। घायल को बेस अस्पताल भर्ती कराया गया, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अबतक मिली जानकारी मिली है उसके अनुसार यह जली हुई कार किसी दरबान सिंह के नाम पंजीकृत बताई जा रही है। जिसका पंजीकरण 21 नवंबर, 2012 को हल्द्वानी आरटीओ से हुआ था। वहीं यह कार नैनीताल बैंक से फाइनेंस की गई थी। यह एक Maruti Suzuki Alto K 10 वाहन है। हालांकि बताया जा रहा है कि यह कार किसी अन्य व्यक्ति को प्रथम खरीददार ने बेच दी थी, इधर तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि गाड़ी का इस तरीके से सुनसान जगह पर जली हालत में मिलना काफी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। ऐसे में मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलवाया गया और अब बिसरे को डीएनए परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक की जांच में पता चला है कि यह कार शैल निवासी एक युवक चला रहा था, जिसका फोन गत रात से ही स्विच ऑफ आ रहा है। मृतक के परिजनों को बुलवा लिया गया है।

इधर एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मामले की जांच के लिए कोतवाल, एसओजी व अन्य पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस शव की पहचान पातालदेवी, ग्राम शैल निवासी सिब्बन राम उर्फ पप्पू उम्र 40 वर्ष के रूप में हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर जांच जारी है। जांच पूरी होने पर ही अग्रिम कार्रवाई होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments