चंडीगढ़, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से उन पर लगाये गये आरोपों के जवाब में कहा है कि रंधावा अब व्यक्तिगत हमलों पर उतर आये हैं।
कैप्टन सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल के जरिये आज एक ट्वीट श्रंखला में कैप्टन ने कहा कि उनकी पिछली सरकार में रंधावा विधायक थे और पिछले चार सालों तक उनकी सरकार में मंत्री रहे लेकिन कभी उनकी पाक महिला मित्र अरूसा आलम तथा पाक खुफिया एजेंसी ISI के संबंधों काे लेकर कोई ख्याल नहीं आया। अब आपको पुलिस से इसकी जांच के आदेश देने पड़े हैं। अब आप व्यक्तिगत हमलों पर उतर आये हैं।
उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन को एक माह हो चला। लोगों को क्या बताओगे कि एक माह में आप ने क्या किया और बेअदबी मामले,बरगाडी तथा नशों के मामलों जैसे लंबे -लंबे वादों का क्या बना। पंजाब तथा लोग इंतजार कर रहे हैं कि अपने वादों को अमल में लाने को लेकर आप ने क्या किया। गौरतलब है कि रंधावा ने कल पंजाब के पुलिस महानिदेशक को कैप्टन सिंह की पाक महिला मित्र और एएसआई के कनेक्शन की जांच के आदेश दिए।
Recent Comments