(मुन्ना अंसारी)
लालकुआँ, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आज आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने लालकुआँ पहुँचे, लेकिन आपदा प्रभावितों के विरोध की संभावना के चलते गौला नदी के किनारे सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र इन्दिरा नगर और खुरियाखत्ता में जाना तो दूर आपदा में बेघर हुए पीड़ितों से भी नही मिले बल्कि कुछ कार्यकर्ताओं के यहाँ पहुँच कर बरसात के पानी से हुए खेती में नुकसान का जायजा लेते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर चल दिये।
गौरतलब है कि विगत दिनों प्राकृतिक आपदा से बिन्दुखत्ता गौला नदी के आसपास मकान, सड़क, बिजली के पोल सहित दर्जनों एकड़ उपजाऊ फसल बर्बाद हो गई थी, जिसके बाद लगातार नेताओं का आना जारी है लेकिन राहत के तौर पर अभी तक किसी भी पीड़ित को राशि जारी नही की गई है, जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश पनपता जा रहा है, आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का दौरा भी हवा हवाई साबित हुआ ।
नैनीताल दुग्ध संघ की प्रबन्ध कमेटी का हुआ विस्तार, कई प्रस्ताव हुए पास
(मुन्ना अंसारी)
लालकुआँ, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की बैठक मिटिंग सभागार में आयोजित की गई, जिसमें दुग्ध समिति की रिक्त हुए तीन स्थानों पर प्रबन्ध कमेटी में तीन सदस्यों के अनहर्र होने के बाद आज नये सदस्यों को शामिल करते हुए प्रबन्ध कमेटी का विस्तार किया गया | जिसमें तीनों नये सदस्यों को विधिवत रूप से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए सदस्यों का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया ।
इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि पिछ्ले दिनों आचार संहिता के कारण नीतिगत निर्णय नही लिये जा सके थे जिसे आज हुई बोर्ड में निर्णय लेते हुए दुग्ध उत्पादकों को एरियर और कर्मचारियों को बोनस वितरण किये जाने का प्रस्ताव पास किया है साथ ही एक करोड़ दस लाख रुपये दुग्ध समिति से जुड़े 29 हजार उत्पादकों को एरियर के रूप मे वितरण किया जायेगा साथ ही कर्मचारियो को 17 प्रतिशत बोनस के रूप में वितरण किये जाने का प्रस्ताव पास करते हुए अनुमोदित किया है जिसे दीवाली तक वितरित कर दिया जायेगा ।
Recent Comments