Friday, November 29, 2024
HomeStatesUttarakhandफैशन टीवी ने देहरादून में लॉन्च किया 'एफ सैलून अकादमी

फैशन टीवी ने देहरादून में लॉन्च किया ‘एफ सैलून अकादमी

देहरादून: अंतर्राष्ट्रीय फैशन और लाइफस्टाइल प्रसारण टेलीविजन चैनल एफटीवी ने आज देहरादून में अपनी ‘एफ सैलून अकादमी’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विनोद चमोली उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एफ सैलून अकादमी की सीईओ डॉ प्राची कौशिक मौजूद रहीं।

इस अवसर पर बोलते हुए, एफटीवी सैलून अकादमी, देहरादून के मालिक, तुषार प्रताप सिंह ने कहा, “हमें देहरादून में फैशन टीवी द्वारा एफ सैलून अकादमी के शुभारंभ की घोषणा करते हुए बेहद ख़ुशी है। हम फैशन उद्योग से संबंधित एक्सपर्ट्स का एक समूह हैं और इस शहर के फैशन उत्साही लोगों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण, प्लेसमेंट और अवसर प्रदान करने के लिए तत्पर हैं। एफ सैलून अकादमी के माध्यम से हम फैशन उद्योग को अद्भुत गुणवत्ता वाले पेशेवर प्रदान करने के बहुत आवश्यक लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं।”

आगे बताते हुए, तुषार ने कहा, “एफ सैलून अकादमी में हमारे द्वारा प्रदान किया जाने वाला प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है, और सैलून उद्यम के वैश्विक मानकों से मेल खाने के लिए हम उत्तराखंड के युवाओं को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी लेते हैं।”

एफटीवी सैलून अकादमी के बारे में बात करते हुए, एफ सैलून अकादमी की सीईओ, डॉ प्राची कौशिक ने कहा, “हम पूरे भारत में एफ सैलून अकादमी की 500+ फ्रेंचाइज़ी स्थापित करने जा रहे हैं, जिसमें छात्रों को 100 से अधिक ब्यूटी कोर्स करने का अवसर प्राप्त होगा। येह अकादमी न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर के पेशेवरों तक सीमित है, बल्कि प्रति वर्ष 1.4 करोड़ नौकरियों का सृजन करके भारतीय बाजार में क्रांति लाने के सक्षम है। हम विभिन्न सरकारी संगठनों और गैर सरकारी संगठनों, विकलांग, गृहिणियों, आदि के साथ जुड़कर और छात्रवृत्ति प्रदान करके समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान करने की योजना भी बना रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments