चमोली। नागचुलाखाल- मेहलचौंरी मोटर मार्ग पर शुक्रवार साढे़ तीन बजे के करीब गोपेश्वर को जा रहा एक वाहन कन्या जूनियर हाई स्कूल मेहलचौंरी के करीब पहाड़ से टकराकर सड़क पर पलट गया। हालांकि इस जगह क्रस बैरियर लगा होने के कारण वाहन रामगंगा नदी में गिरने से बच गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वाहन में सवार चालक, पत्नी एवं छह वर्ष की बालिका को मामूली चोटें आयी हैं। वाहन सराईखेत से गोपेश्वर जा रहा था।
इस बीच गाड़ी के सड़क पर पलटने के कारण सड़क पर जाम लगा रहा। रामगंगा टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष डीएस नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष मंगल रावत, दलवीर मेहरा, मोहन कोटवाल आदि ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुये वाहन को सीधा कर जाम खुलवाया, वहीं दूसरी ओर चौखुटिया पुल पर मरम्मत कार्य होने के कारण मार्ग डायवर्ट होने से शुक्रवार सुबह पांच बजे से नौ बजे तक लामबगड़ गांव में लहरी नाली में लोडेड ट्रक फंसने से यातायात चार घंटे बंद रहा।
जिससे लोगों को अपने गंतव्य की ओर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। आपको बताते चले कि वर्तमान में एनएच 109 से इतर चौखुटिया की दिशा को वाहन वाया खंसर घाटी आ -जा रहे हैं। प्रधान लामबगड़ प्रेम सिंह बिष्ट ने बताया इस इस स्थान पर सड़क सकरी है साथ ही सड़क के किनारे गहरी नाली खादी गयी है। शिकायत के बाद भी लोनिवि गैरसैंण इसको संज्ञान में नही ले रहा है।
कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, एल घायल
नई टिहरी। बीती देर रात को टिपरी-कांडीखाल मोटर मार्ग पर मेहराब गांव के घेराबैंड के समीप एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को बौराड़ी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
नई टिहरी थाने के एसओ देवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुये बताया कि देर रात को एक शादी समारोह से तीनों लोग टिहरी लौट रहे थे। तीनों ही सहकारी बैंक व समितियों से जुड़े कर्मचारी हैं। दुर्घटना में उठड़ जाखणीधार निवासी तेजपाल सिंह (36) पुत्र किशारी लाल और फलेंडा घनसाली निवासी नरेंद्र राणा (30) पुत्र केदार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दीपक कुमार पुत्र किशोरी लाल घायल हुआ है। जिसे जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती करवाया गया है। मृतकों को पंचनामा भरकर शव पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजे गये हैं। दुर्घटना का कारण नहीं पता चल पाया है।
Recent Comments