नयी दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि कंपनी सचिवों को अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों से आगे की सोचना चाहिए और कर देने वाले नागरिकों के लिए अनुपालनों को कम करने में मंत्रालयों एवं नियामकों के साथ भागीदारी करनी चाहिए।
श्रीमती सीतारमण ने यहां कंपनी सचिव संस्थान के 53वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि संस्थान ने आजादी के अमृत महोत्सव से इस कार्यक्रम को जोडऩा सराहनीय है। कोरोना के दौरान सराहनीय काम करने के लिए कंपनी सचिवों की तारीफ करते हुये उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को इस पेशे से जुडऩा चाहिए क्योंकि यह भविष्य में तेजी से बढऩे वाला क्षेत्र बनकर उभरेगा।
इस अवसर पर वित्त सचिव टी वी सोमनाथन और कंपनी मामलों के सचिव राजेश वर्मा भी मौजूद थे। इस मौके पर श्रीमती सीतारमण ने संस्थान के आस्ट्रेलिया में परिसर की शुरूआत भी की। यह कंपनी का विदेश में पांचवा परिसर है। अभी अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात , ब्रिटेन और सिंगापुर में परिसर है।
Recent Comments