Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandपूरी दुनिया के लिए मिसाल है गांधी दर्शन: महावीर अग्रवाल

पूरी दुनिया के लिए मिसाल है गांधी दर्शन: महावीर अग्रवाल

हरिद्वार 2 अक्टूबर ( कुलभूषण)  पतंजलि योगपीठ के प्रति कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन दर्शन महान है। उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही देश का समग्र विकास और मानवता की सच्ची सेवा की जा सकती है। उन्होंने सभी से महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया।

प्रोफेसर महावीर अग्रवाल गांधी जयंती के मौके पर हरिद्वार नागरिक मंच की ओर से सेक्टर एक भेल स्थित गांधी उद्यान में आयोजित कार्यक्रम गांधी एक दर्शन और श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत जब अंग्रेजों की गुलामी सह रहा था तब देश को आजाद कराने के लिए महात्मा गांधी ने अहिंसा का रास्ता दिखाया जिसे पूरी दुनिया की मान्यता मिली। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का व्यक्तित्व बेहद विराट था अहिंसा परमो धर्म का मूल मंत्र देकर उन्होंने पूरी दुनिया को भारत का महान दर्शन प्रदान किया । उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला और कार्यक्रम के आयोजन के लिए हरिद्वार नागरिक मंच साधुवाद दिया।
भेल के महाप्रबंधक कुलभूषण बत्रा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूरे विश्व के नेता थे । उनके जीवन दर्शन का अनुसरण करके ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान के नारे का जिक्र करते हुए उन्होंने दोनों महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भेल के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रमुख राकेश मानिकताला ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
हरिद्वार नागरिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष सतीश जैन ने कहा कि महात्मा गांधी महानायक थे। हरिद्वार नागरिक मंच उनके जीवन आदर्शों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए सदैव ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि देश को सदैव महात्मा गांधी के दर्शन के अनुसरण की जरूरत है। स्वच्छता का संदेश देकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हम सभी को न केवल गंदगी से मुक्ति दिलाने की बात कही बल्कि विचारों की शुद्धता का भी मंत्र दिया। विचारों की शुद्धता रहेगी तो ही सकारात्मक सोच बनी रहेगी। कार्यक्रम को  देवेन्द्र षर्मा व डा विषाल गर्ग ने भी सम्बोधित किया ।

कार्यक्रम का संचालन आयोजन संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्राचार्य एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील बत्रा और हरिद्वार नागरिक मंच के महामंत्री राजेश शर्मा ने किया।
समारोह सचिव विश्वास सक्सेना और कुलभूषण शर्मा ने आगंतुकों का आभार जताया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में अग्रणीय योगदान कर सहयोग करने वालो लोगो को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में प्रेस क्लब के  अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी कांग्रेस नेता अनिल भास्कर योगाचार्य योगी रजनीश समाजसेवी डॉ महेंद्र आहूजाए डॉ महेश राणा रवि कश्यप प्रमोद शर्मा मनोज खन्ना विकास झा श्रमिक नेता विकास कुमार सिंहए पूर्व पार्षद रवि धींगरा बाबू सिंह आदि ने भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस मौके पर एसएमजेएन कॉलेज के छात्र छात्राओं अनन्या भटनागर मुकुल कुमारए और लक्ष्य जोशी ने रामधुन और गांधी दर्शन पर आयोजित भजन  प्रस्तुति दी ।

 

अविरल ने किया नगर निगम हरिद्वार के साथ मिलकर वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन

हरिद्वार 2 अक्टूबर (कुलभूषण)   प्रोजेक्ट अविरल ;अलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट जी आई ज़ेड साहस एन जी ओ तथा वेस्ट वैरियर्स सोसाइटी के सहयोग से संचालित पायलट परियोजनाद्ध हरिद्वार शहर में नगर निगम के साथ मिलकर गंगा में प्लास्टिक कचरे के प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं। इसी साझेदारी के अंतर्गत अविरल ने नगर निगम हरिद्वार के साथ मिलकर वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम भारत सरकार के आज़ादी का अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत कराया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में नगर महापौर अनीता शर्मा के साथ नगर निगम के सभी कर्मचारी एवं आम नागरिक मौजूद रहे । इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रोंए स्वयं सहायता समूहों तथा आम नागरिकों द्वारा कचरे से बनी कलाकृतियों तथा वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी ।

जिनमें आनन्दमयी सेवा सदन  म्यु महिला इंटर कालेज डी ए वी पब्लिक स्कूल पन्ना लाल भल्ला इंटर कालेज म्यु इंटर कालेज ज्वालापुर व्हिजकीड्स इंटरनेशल स्कूल के छात्र.छात्राओं तथा हरिद्वार के अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया। कचरे एवं बेकार पड़ी वस्तुओं से बनी इन कलाकृतियों को इस अनूठी प्रदर्शनी में आगंतुकों के लिए नगर निगम स्थित सभागार के पार्क में 1 अक्टूबर से तथा 2 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक रखा गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्कूलों को मेयर अनीता शर्मा    द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  मेयर द्वारा बच्चो के प्रयास की सराहना करते हुए कहा गया कि ऐसे कार्यक्रम लोगों में प्लास्टिक कचरे के प्रति जागरूकता बढ़ाते है तथा कूड़े कचरे को एक अलग दृष्टि से देखने के लिए भी प्रेरित करते है। इस पूरे कार्यक्रम में 250 से अधिक प्रविष्टियां प्रदर्शन के लिए लाई गयी इस कार्यक्रम से लोगो को कचरे को अलग करने के लाभ के साथ साथ उसके मूल्य को समझाने का एक प्रयास टीम अविरल द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम के प्रथम दिन हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती सहायक नगर आयुक्त तनवीर मारवाह के साथ साथ सफाई निरीक्षक अर्जुन सिंह सुनीत कुमार विकास आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम के दूसरे दिन स्कूली बच्चे तथा शिक्षक शिक्षिकाएं तथा अन्य लोग इस कार्यक्रम को देखने के लिए आए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments