नई दिल्ली, सीपीआई नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी आज मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। कन्हैया कुमार और जिग्नेश ने राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का ‘हाथ’ थामा है।
इससे पहले दोनों ने दिल्ली के शहीद-ए-आजम भगत सिंह पार्क में राहुल गांधी से मुलाकात की। जिग्नेश गुजरात के निर्दलीय विधायक हैं, जबकि कन्हैया अब तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े रहे हैं। दोनों के कांग्रेस में शामिल होने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने अपनी ही पार्टी पर तंज किया। उन्होंने कम्युनिस्ट विचारक रहे कुमारमंगलम की पुस्तक ‘कम्युनिस्ट्स इन कांग्रेस’ का हवाला दिया जिससे यह प्रतीत होता है कि वह पार्टी पर कटाक्ष कर रहे हैं। तिवारी ने ट्वीट किया किया कुछ कम्युनिस्ट नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें हैं।
कन्हैया कुमार साल 2019 में बेगूसराय से भाकपा के एक टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़े थे, लेकिन इस चुनावी जंग में उन्हें भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता गिरिराज राज सिंह से मात मिली थी। मेवानी गुजरात में वडगाम निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय विधायक और राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच (आरडीएएम) के संयोजक हैं। गुजरात विधानसभा के अगले वर्ष दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले उनका कांग्रेस में शामिल होना एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटना है। कुमार और मेवानी नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के कठोर आलोचक रहे हैं। कुमार अखिल भारतीय छात्र परिषद की तरफ से जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं।
Recent Comments