रुड़की। मारपीट और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि 21 जुलाई 2018 को अमरजीत सिंह निवासी ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल के साथ विवाह हुआ था। परिजनों ने विवाह में करीब छह लाख रुपये खर्च किए थे। विवाह के बाद पति और अन्य लोगों ने कम दहेज को लेकर ताना देना शुरू कर दिया। दहेज उत्पीड़न को लेकर आए दिन मारपीट की जाने लगी। नौ माह के पुत्र को भी ससुरालियों ने जबरन अपने कब्जे में लिया है। दहेज में बाइक लाने का लगातार दबाव बनाया गया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी पति अमरजीत सिंह, सास फूलमती, ससुर आशाराम, जेठ राजकुमार, देवर अजीत सिंह और ननद अमिता निवासी ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Recent Comments