देहरादून। पर्यावरण बचाने की मुहिम में सभी की सहभागिता के महत्व को स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर समझाने का प्रयास किया। कट्स इंटरनेशनल की पहल पर ग्रीन एक्शन वीक इंडिया-2012 कार्यक्रम के तहत अभिव्यक्ति सोसाइटी द्वारा आयोजित सामुदायिक सहभागिता शिविर में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हस्ताक्षर कर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के विभिन्न पहलुओं की सफलता के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
शुक्रवार को रायपुर विकासखण्ड के राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को सफल बनाने के लिए आयोजित सामुदायिक सहभागिता शिविर में पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में टीम अभिव्यक्ति की गीतांजली ढौंढियाल ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक के कचरे के दोबारा इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को पॉलीथिन और मैगी, बिस्किट, चॉकलेट आदि के रैपर्स से ईको ब्रिक बनाने का तरीका भी सिखाया।
शिविर में छात्रों की स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति को सभी ने खूब सराहा। पेड़-पौधों से हाने वाले फायदे, पॉलीथिन का इस्तेमाल न करन,े खुले में शौच न जाने सहित बचे हुए भोजन व इस्तेमाल में न आने वाले घरेलू सामान को जरूरतमंदों को बांटने आदि विषयों पर भी छात्रों ने प्रस्तुति दी।
पर्यावरण संरक्षण सम्बंधी विभिन्न विषयों पर उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल के प्रधानाचार्य एमएस सजवाण, प्रवक्ता भरत कुमार मिश्रा, संजीव सैनी, अभिव्यक्ति सोसाइटी की चेयरपर्सन दामिनी ममगाईं ने भी अपने विचार रखे।
Recent Comments