Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandमातृभाषा में छिपा है उन्नति का द्वार :  डॉ बत्रा

मातृभाषा में छिपा है उन्नति का द्वार :  डॉ बत्रा

हरिद्वार 18 सितम्बर (कुलभूषण )आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव में हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत एस एम जेण्एन  काॅलेज के छात्र.छात्राओं द्वारा आनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अन्तर्गत ष्हिन्दी की व्यावहारिकताष् विषय पर विचार एवं हिन्दी भाषा पर स्वरचित कविता प्रस्तुत की गयी। छात्र.छात्राओं ने वीडियो पोस्टर एवं कविता के माध्यम से हिन्दी भाषा के प्रति अपने भाव एवं विचारों की सुन्दर अभिव्यक्ति की। प्रतियोगिता में मिली तिवारीए वैशाली भट्ट भूपेन्द्र कुमार सपना स्वाई नैना अरोड़ा कार्तिक कीर्ति पाण्डेय गुलशाना साहिबा छाया जयति त्रिपाठी विशाल त्यागी उमा नेहा नैनिका मयंक सिंह खुशबू मनवुन रिया जाहन्वी महिला खुशी गुप्ता प्रियंका मिश्रा अर्चना वर्मा मयंक सिंह सुमिता थापा लक्ष्मी सिंह निशाए महक किरण तान्या अक्षिता रूपाली फहीम आमिर आकाश चौधरी अर्चना अंजली प्रभा प्रसाद आदि छात्र.छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है जिसका विश्व में भी एक अपना विशिष्ट स्थान है। हिन्दी सरलए स्पष्ट एवं भावात्मक होने के कारण सर्व सामान्य द्वारा ग्रहण की जा सकती है। उन्होंने अपने हस्ताक्षर हिन्दी में करने की अपील उपस्थित छात्रा.छात्राओं एवं प्राध्यापकों से की। डा बत्रा ने हिन्दी भाषा को व्यावहारिक ज्ञान की भाषा बताते हुए कहा कि मातृभाषा ही उन्नति का वास्तविक मार्ग हैए क्योंकि ष्ष्निजभाषा उन्नति अहैए सब उन्नति को मूलष्ष्।
प्रतियोगिता में हिन्दी की व्यावहारिकता में कार्तिक ने प्रथमए चैताली भट्ट ने द्वितीय नैना अरोड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वरचित कविता में तिका आत्रे ने  प्रथम  पूजा ने द्वितीय व मनुवन ने तृतीय तथा पोस्टर में शालिनी सिंह ने प्रथम साहिबा.श्रुति गुप्ता ने द्वितीय व साहिबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अनुशासन अधिकारी डा सरस्वती पाठक ने कहा कि आधुनिक भाषाओं की आदि जननी संस्कृत है। डा पाठक ने कहा कि हिन्दी एक ऐसी भाषा है जिसने हमारी संस्कृति एवं साहित्य को संजोकर रखा है।  अधिष्ठाता छात्रा कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी ने राष्ट्र भाषा हिन्दी को प्रधानता देते हुए कहा कि हमारा सम्पूर्ण जीवन ही हिन्दी भाषा पर टिका है। हमारी प्रतिदिन की क्रियायें हिन्दी में ही होती हैं।हिन्दी विभाग की शिक्षिका डा आशा शर्माए डा मोना शर्मा व डा रेनू सिंह ने संयुक्त रुप से वर्तमान में हिन्दी भाषा की दशा और दिशा पर प्रकाश डालते हुए हिन्दी की समृद्धि से छात्र.छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने छात्र.छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे सभी अपनी शैली को हिन्दी में व्यक्त करें।

बीएचईएल के कर्मचारी एक्सेल पुरस्कार से सम्मानित

हरिद्वार 18 सितम्बर (कुलभूषण) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बीएचईएल ने अपना वार्षिक उत्कृष्टता उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया। इस उत्सव में प्रतिभावान कर्मचारियों को कंपनी के एक्सेल पुरस्कार प्रदान किए गए। इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकए डॉ नलिन सिंघल निदेशक मण्डल के निदेशक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कंपनी की देशभर में स्थित सभी विनिर्माण इकाइयोंए प्रभागों व कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन जुड़े।

समारोह में डॉ पांडेय ने बीएचईएल की विभिन्न इकाइयों के 65 कर्मचारियों 3 महिला कर्मचारियों सहित  12 टीमों को एक्सेल पुरस्कार प्रदान किए। इन पुरस्कारों में उत्कृष्टता पुरस्कार  सर्वांगीण उत्कृष्टता के लिएय उत्कृष्ट तकनीकी प्रकाशन पुरस्कार तकनीकी पेपर ध् बुकलेट ध् पुस्तक के प्रकाशन के लिएए अनुसंधान पुरस्कार अनुसंधान एवं विकास के लिएए ग्राहक संतुष्टि पुरस्कार  ग्राहक संतुष्टि के लिएए उत्पादकता पुरस्कार  उत्पादकता बढ़ाने के लिएए प्रतिबद्धता पुरस्कार  कठिन प्रतिकूल परिस्थितियों में भी कार्य के प्रति अनुकरणीय प्रतिबद्धता के लिएय तथा समाज सेवा पुरस्कार  समाज को उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार शामिल थे। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर विनिर्माण संयंत्र के शॉप फ्लोर में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में भी मंत्री उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि बीएचईएल सदैव सभी अवसरों पर तैयार रहता है। सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के प्रति कंपनी अपनी प्रतिबद्धता का निरंतर प्रदर्शन करती रही हैए चाहे वह कुशल भारत पहल के अंतर्गत शिक्षुओं को नियमित रूप से तकनीकी प्रशिक्षण देना हो या श्मेक इन इंडिया पहल के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने में सहयोग करना हो।

बीएचईएल की एक्सेल पुरस्कार योजना कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिए एक अनूठी पीएसयू पुरस्कार योजना है। ये पुरस्कार खेलए सामाजिक या सांस्कृतिक कार्यों आदि में की गई अनुकरणीय उपलब्धियों के अतिरिक्त कंपनी के विकासए लाभप्रदताए ग्राहकों की संतुष्टि तथा तकनीकी विकास के लिए कर्मचारियों द्वारा किए गए सर्वांगीण उत्कृष्टता और योगदान के सम्मान स्वरूप दिए जाते हैं। इन पुरस्कारों के अंतर्गत प्रत्येक टीम को 50ए000. रुपये से 2,50,000ध्. रुपये तक के नकद पुरस्कार के साथ कुछ विशेषाधिकार दिए जाते हैं। इस योजना में पुरस्कार विजेताओं के चयन हेतु एक जटिल आंतरिक जांच प्रक्रिया है तथा पुरस्कार विजेताओं का चयन बाहरी निर्णायक मंडल द्वारा किया जाता है।

 

परिवर्तन रैली  के माध्यम से कांग्रेस ने किया चुनावी आगाज

हरिद्वार 18 सितम्बर (कुलभूषण) प्रदेष कांग्रेस पार्टी द्वारा हरकी पौडी से षुरू की गयी परिवर्तन रैली में उतरे कार्यकत्र्ताओ ने कांग्रेस संगठन  को ऊर्जा देने का काम किया है। प्रदेष काग्रेस अध्यक्ष गणेष गोदियाल व नेता प्रतिपक्ष तथा पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में निकली इस परिवर्तन रैली के माध्यम से कांग्रेस ने प्रदेष की भाजपा सरकार की विफलताओ को लेकर जनता के बीच जाकर चुनावी आगाज कर दिया है। रैली के आयोजन को लेकर पिछले दिनों से जनपद के कांग्रेसजन तैयारियो में लगे थे। जिसका असर आज पार्टी की रैली में उमडे कार्यकत्र्ताओ के  सैलाब के रूपमें देखने को मिला।

पूर्व निधार्रित कार्यक्रम के अनुसार हरकी पौडी से कांग्रेस के प्रदेष अध्यक्ष गणेष गोदियाल व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने रैली को हरकी पौडी से रवाना किया। नगर के विभिन्न क्षेत्रो से होते हुए रैली ज्वालापुर  भेल षिावालिक नगर होते हुए बहादराबाद से रूडकी के लिए रवाना हुयी इस मौके पर मेयर हरिद्वार अनिता ष्षर्मा  पूर्व राज्यमंत्री डा संजय पालीवाल पूर्व नगर पाालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी प्रदीप चैधरी पूर्व सभासद मेयर प्रतिनिधि अषोक षर्मा महानगर कंाग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर धर्मपाल  अनिल चैधरी श्रमिक नेता राजबीर ंिसह रवि कष्यप प्रदीप अग्रवाल अमन गर्ग पार्षद अनुज सिंह अरूण राघव नवीन सैंस नीरव साहू सहित कंाग्रेस के पार्षदो व पूर्व पार्षदो तथा पूर्व सभासदो सहित बडी संख्या में कांग्रेसजनो ने परिर्वतन रैली में प्रतिभाग किया। नगर में विभिन्न क्षेत्रों में काग्रेसजनों ने रैली का स्वागत किया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments