कोटद्वार, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के पदाधिकारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली समिति के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से वार्ता की गई, कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत द्वारा अवगत कराया गया कि उनको 2005 से पूर्व विज्ञप्ति में छुटे कार्मिकों के प्रकरणों का निस्तारण करने हेतु नियुक्त किया गया है, परन्तु समिति के सम्मुख कई विभागों के ऐसे प्रकरण प्रस्तुत किये जा रहे है
जो पूर्व में ही तदर्थ,मानदेय एवम अन्य श्रोतों से नियुक्ति प्राप्त करने के बाद 2005 के बाद नियमित हुये है व ऐसे प्रकरण स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग से ज्यादा आ रहे है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा उत्तराखंड द्वारा कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के सम्मुख पक्ष रखा गया कि शिक्षा विभाग में अक्टूबर 2005 से पूर्व कोटद्वार विधान सभा उप चुनाव में छुटे हुए शिक्षको के सम्बंध में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उनको पुरानी पेंशन से आच्छादित करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए है व मोर्चा द्वारा उनको न्यायालय के क्रम में दिये जाने में कोई वैधानिक कठिनाई नही है।
मोर्चा द्वारा कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से विस्तृत वार्ता की गई और पुरानी पेंशन और नई पेंशन प्रणाली के गुण दोषों के सम्बंध में अवगत कराया गया । सीताराम पोखरियाल प्रदेश महासचिव ने पुरानी पेंशन को बुढ़ापे का सहारा और कार्मिको का अधिकार बताते हुये अपनी बात रखी साथ ही सरदार नरेश मुख्य सयोंजक, द्वारा अवगत कराया गया कि जब मनानीय गणों को भी पेंशन मिलती है परन्तु 30 या 35 साल बाद कार्मिको को पेंशन से वंचित करना न्यायोचित नही है इस हेतु राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा पूरे देश मे आंदोलित है, जिसमें मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तराखंड सरकार पुरानी पेंशन बहाली के प्रकरण पर गम्भीर है और जल्द इस पर निर्णय लिया जाएगा। वार्ता में सीताराम पोखरियाल,प्रदेश महासचिव सरदार नरेश, मुख्य सयोंजक उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट सेवा के लिए स्वास्थ्य कर्मी शशि भट्ट ‘शैल पुत्री सम्मान’ से सम्मानित
कोटद्वार, वरिष्ठ महिला स्वास्थ्य कर्मचारी श्रीमती शशि भट्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंडीचौड़ को स्वास्थ्य विभाग में 34 वर्षीय दीर्घ सेवा के दौरान उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए गेप्स स्वयं सेवी संस्था ने उन्हें ‘शैल पुत्री सम्मान’ से सम्मानित किया।
जिला हरिद्वार के उप मुख्य चिकित्सधिकारी डॉ. एचडी शाक्य ने श्रीमती शशि भट्ट को शैल पुत्री सम्मान से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डॉ शाक्य ने शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। जबकि श्रीमती अंजलि मुंडिपी ने माल्यार्पण किया एवं गेप्स के संस्थापक आरबी कंडवाल ने सम्मान पत्र भेंट किया।
आरबी कंडवाल ने श्रीमती शशि भट्ट को करुणा, दया, ममता की साक्षात मूर्ति एवं महान परोपकारी बताया। डॉ. शाक्य ने स्वास्थ्य कर्मी श्रीमती भट्ट के योगदान की सराहना करते हुए उम्मीद जताई की अवकाश प्राप्ति के बाद भी वे समाजसेवा करती रहेंगी। दुगड्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. शैलेंद्र कुमार बड़थ्वाल ने श्रीमती भट्ट को एक कुशल महिला स्वास्थ्य कर्मी के रूप में एक अनुशासित सिपाही बताया। कार्यक्रम में श्रीमती आनंदी देवी, श्रीमती अजंलि मुंडेपी, डॉ. उपासना अग्रवाल, डॉ. चंद्रप्रभा कंडवाल, डॉ. सुनेना शर्मा, श्रीमती शशि किरण कंडवाल, चीफ फार्मेसिस्ट राकेश मिश्रा, फार्मेसिस्ट बीआरएस नेगी, राजेंद्र काला, विमल कुमार मुंडेपी, कैप्टन बीआर मुंडेपी, योगेश गौनियाल आदि उपस्थित थे।
चौबट्टाखाल : पांथर गांव में गुलदार के हमले में महिला घायल, काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने जाना हाल
कोटद्वार, चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र में गुलदार और मानव के बीच संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है, बीती रविवार देर सांय ग्राम पांथर में गुलदार ने घास काट रही एक महिला पर हमला कर घायल कर दिया। महिला ने साहस दिखाकर गुलदार पर दरांती से वार किया, जिसके बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया। महिला की अन्य साथियों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में भर्ती कराया, जहां महिला का उपचार किया गया। स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री सतपाल महाराज ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी के साथ पांथर गांव में गंगा देवी के घर पहुंचे। काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने महिला को हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने वन विभाग को क्षेत्र में पिंजरा लगाने और गांव में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिये।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल से मिली जानकारी के अनुसार पांथर गांव निवासी 37 वर्षीय गंगा देवी पत्नी विजयपाल सिंह रविवार देर सांय घर से कुछ दूर खेतों में मवेशियों के लिए घास काट रही थी। इसी दौरान झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार ने महिला का हाथ अपने जबड़े में दबा दिया, महिला ने दूसरे हाथ में पकड़ी दरांती से गुलदार पर वार कर दिया, जिससे गुलदार घबरा कर जंगल की ओर भाग गया। इस बीच गंगा देवी का शोर सुनकर आसपास मौजूद महिलाएं भी मौके पर पहुंच गई।
गंगा देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उपचार करने के बाद गंगा देवी को छुट्टी दे दी। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले करीब 2 माह से लगातार गुलदार अलग-अलग गांव में नजर आ रहा है। इस संबंध में वन विभाग को भी सूचित किया गया, लेकिन वन विभाग की ओर से आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गये। बता दें कि 20 अगस्त को चौबट्टाखाल तहसील के गडोली गांव में बकरी चुगाने गये युवक पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था। इसके एक दिन बाद 21 अगस्त को रसोई में खाना बना रही महिला पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था। क्षेत्र के लिए वन विभाग से काफी समय से गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग कर रहे है, लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
आशा कार्यकर्ताओं का धरना लगातार 29वें दिन भी जारी रहा
कोटद्वार, आशा कार्यकर्ताओं का धरना मंगलवार को भी लगातार 29वें दिन जारी रहा। आशा कार्यकर्तियों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि खटीमा में मुख्यमंत्री की पत्नी ने आशाओं को मिठाई खिलाकर आंदोलन तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा हम सभी आशा कार्यकर्ती मैडम से पूछना चाहती हैं कि क्या खटीमा की आशाएं ही उनकी प्रदेश की हैं, बाकी आशाएं कहां की हैं। हम मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन करते हुये कहना चाहते हैं कि जब तक हमारे हाथ में शासन का जिओ नहीं आता, तब तक हम कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार आशाओं में फूट डालने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रभा चौधरी, उपाध्यक्ष मीरा नेगी, सचिव रंजना कोटनाला, मधु मंमगाई, सुमन, धनेश्वरी, लक्ष्मी असवाल, सुमन, नीलम बिष्ट, हेमलता, नीलम कुकरेती, सुमित्रा भट्ट, सरोज जदली, कल्पना काला आदि मौजूद रहे।
Recent Comments