Tuesday, November 26, 2024
HomeUncategorizedभाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद : बूथ संगठन की महत्वपूर्ण कड़ी : सह...

भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद : बूथ संगठन की महत्वपूर्ण कड़ी : सह प्रभारी रेखा वर्मा

हरिद्वार (कुलभूषण), जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पहुंची भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, लोकसभा सांसद एवं उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा ने कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन द्वारा दिए जा रहे कार्यों में जुटने का आह्वान किया | उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा इस समय राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान एवं बूथ समिति सत्यापन अभियान के रूप में दो प्रमुख कार्यक्रम चल रहे हैं, उन्हें गंभीरता से लेते हुए सभी कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करें, क्योंकि बूथ ही हमारे संगठन की सबसे अहम कड़ी है |

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनकल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं वह अत्यंत सराहनीय है उनके युवा नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है | इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश संगठन द्वारा किए गए आह्वान अबकी बार 60 पार, में हरिद्वार जिले के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि हम हरिद्वार जनपद की सभी सीटों पर रिकॉर्ड मतों से विजय प्राप्त करने जा रहे हैं | इसके लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक जाकर कार्य करने को कहा इस अवसर पर आदेश सैनी, विकास तिवारी, संदीप गोयल, सुनील सैनी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, प्रमोद शर्मा चौहान आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जन्माष्टमी के पर्व पर शांति कुंज में किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

हरिद्वार, शांतिकुंज में स्थापना की स्वर्ण जयंती के अवसर पर जन्माष्टमी पर्व के दिन राष्ट्रीय स्तर पर तरुपुत्र रोपण महायज्ञ आयोजित हुआ। इस अवसर पर उत्तराखण्ड़ सरकार में अपर सचिव सी रविशंकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। देश के विभिन्न राज्यों के परिजनों ने आनलाइन जुड़कर इस महायज्ञ में भागीदारी की।
इस अवसर पर आनलाइन जुड़े अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि शांतिकुंज स्थापना की स्वर्ण जयंती के अवसर पर चलाये जा रहे रचनात्मक कार्यक्रमों की शृंखला में शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वन की स्थापना प्रमुख आंदोलनों में से एक है। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देश के चयनित पचास से अधिक स्थानों पर एक साथ शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वन में पौधे लगाकर शुभारंभ हुआ। इसकी संख्या भविष्य में और बढ़ाई जायेगी।
मुख्य अतिथि सी रविशंकर सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उत्तराखण्ड़ ने कहा कि शांतिकुंज की स्वर्ण जयंती वर्ष में महा वृक्षारोपण अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कारगर कदम है।May be an image of 3 people and people standing

इस अभियान में सभी को एक साथ जुड़कर कार्य करना चाहिए। जब पर्यावरण शुद्ध होगा तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रह पायेगा। रविशंकर ने कहा कि गायत्री परिवार विगत कई वर्षों से विभिन्न रचनात्मक अभियान चला रहा है, हम सभी को इसमें भागीदारी करनी चाहिए। देवसंस्कृति विश्व विद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि प्रकृति का सिद्धांत बोओ और काटो का है। हमने प्रकृति का दोहन किया है परिणाम स्वरूप हमें इन दिनों विभिन्न कष्ट कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की समस्या किसी एक धर्म या सम्प्रदाय की नहीं वरन् सभी प्राणी के लिए है। इसलिए धर्म सम्प्रदाय से ऊपर उठकर सामूहिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर शांतिकुंज परिसर में देवसंस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या एवं सी रविशंकर ने सपत्नीक एक-एक पौधे रोपे।

उत्तराखण्ड़ के कण कण में देवताओं का वास : विष्णुदास महाराज

 

“गढवाली महासभा ने किया नगर की विभिन्न संस्थाओं को सहयोग के लिए सम्मानित”

हरिद्वार, गढवाली महासभा द्वारा कुम्भ पर्व के दौरान देवभूमि उत्तराखंण्ड़ के विभिन्न स्थानों से कुम्भ में गंगा स्नान करने आयी देव डोलियों के आयोजन को सम्पन्न कराने में योगदान कर आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के चलते आयोजन समिति द्वारा नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, गणामान्य लोगों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उछाली आश्रम के परमाध्यक्ष महंत विष्णुदास महाराज ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड़ की सांस्कृतिक विरासत समृद्ध है। जिस प्रकार अन्य प्रदेशों में अपनी संस्कृति व सभ्यता को विभिन्न माध्यमों से सुरक्षित रखते हुए आगे बढ़ाया जा रहा है उसी प्रकार गढ़वाल महासभा प्रदेश की युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति व संस्कारों से जोड़ने का कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड देवभूमि है यह हर व हरि का द्वार है। उत्तराखण्ड के कण-कण में देवताओं का वास है ऐसे में प्रत्येक प्रदेशवासी व आने वाले तीर्थ यात्रियों तथा पर्यटकों को अपनी संस्कृति से अवगत कराना संस्कृति का संरक्षण करना हम सबका सामूहिक दायित्व है।

गढ़वाल महासभा के संरक्षक महंत अनिल गिरि ने कहा कि गढ़वाल महासभा ने महाकुम्भ के अवसर पर देव डोलियों के स्वागत का विराट कार्यक्रम आयोजित करने की व्यवस्था की थी, अचानक कोविड गाइड लाईन के चलते सूक्ष्म रूप में देव डोलियों का स्वागत किया गया | जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, व्यापार मण्डल, गंगा सभा व सामाजिक संस्थाओं का अपार सहयोग मिला। भविष्य में भव्य रूप में देव डोलियों का स्वागत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन गढ़वाल महासभा करेगी।

संस्था के अध्यक्ष मुकेश जोशी ने कहा कि गढ़वाल महासभा को समाज के सभी लोगों का सहयोग प्राप्त होता है। उत्तराखण्ड की संस्कृति व संस्कारों को अक्षुण्ण रखते हुए गढ़वाल महासभा सदैव सामाजिक व जनहितकारी कार्यों में अपना योगदान प्रदान करेगी।
गढ़वाल महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रसाद गोदियाल, महामंत्री बीडी मंडोलिया, कोषाध्यक्ष जसराम व अन्य पदाधिकारियों ने उपस्थित गणमान्यजनों का स्वागत किया। उसके पश्चात हरकी पौडी पर गंगा पूजन व गंगा आरती की गयी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाॅ. सुनील जोशी, डाॅ. सुनील बत्रा, पुरूषोत्तम शर्मा, कुम्भ एसपी डाॅ. सुरजीत सिंह पंवार, कुम्भ सीओ प्रकाशचन्द्र देवली, भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी पूर्व पार्षद सुभाष चन्द कन्हैया खेवड़िया संजीव नैयर पंडित जगदीश पोखरियाल गोपालकृष्ण बड़ोला निर्दोश ममगांई रतनमणि डोभाल ललितेन्द्र नाथ समेत अनेक गणमान्यजनों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर रमेश रतूड़ी, सरोज ममगाईं, उर्मिला, सच्चिदानंद भट्ट, सोहनलाल कुकरेती, अनु कोठियाल, भगवान जोशी, डॉ. देवीप्रसाद उनियाल अरविंद थपलियाल, आर के चतुर्वेदी, प्रमोद डोभाल समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।May be an image of 9 people, people standing and text that says 'मढ़वाल महासभा आपका हार्दिक स्वागत करती है'

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments