Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttarakhandदेशभर से 200 से अधिक प्रतिभागी करेंगे प्रतिभाग

देशभर से 200 से अधिक प्रतिभागी करेंगे प्रतिभाग

हरिद्वार 25 अगस्त( कुलभूषण) कोरोना महामारी के कारण टेंट व्यवसायियों के समक्ष उत्पन्न विषम परिस्थितियों पर विचार विमर्श किया जायेगा। बैठक में टेंट व्यवसायियों के समझ उत्पन्न आर्थिक स्थिति की कठिन समस्याओं के साथ साथ सरकार को निरन्तर हो रही करोड़ो की राजस्व हानि विचार के लिए आल इण्डिया कमेटी आफ टेंट एसोसियेशन की बैठक 27 अगस्त को होगी।

दो सत्रों में होने वाली बैठक में टेंट व्यवसायियों के समक्ष उत्पन्न समस्या का समाधान आर्थिक पैकेज की मांग पर विचार विमर्श किया जायेगा। बैठक में आल इण्डिया टेंट फेडरेशन के अध्यक्ष रवि जिन्दल तथा महासचिव अनिल राव सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। बैठक के दूसरे सत्र् में प्रदेश एसोसियेशन की द्वि.बार्षिक चुनाव भी सम्पन्न होंगे। यह जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड टेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष दाऊ दयाल अग्रवाल वृन्दावन टेंट हाउस ने बताया कि ज्वालापुर बहादराबाद स्थित होटल रायल वृन्दावन वैंकट हाल में आयोजित बैठक में प्रदेश के करीब दौ सौ सदस्यों के अलावा देशभर के टेंट व्यवसायी शामिल होगें।

बैठक में व्यवसाय से जुड़े लोगों का भविष्य सुरक्षित और सुखद रहेएपर सदस्यों की ओर से सुझाव और परामर्श दिए जायेगे। उत्तराखण्ड टेंट एसोसियेशन के महासचिव सरदार हरभजन सिंह ने बताया कि बैठक में एसोसियेशन से जुड़े प्रदेश के दौ सो के करीब टेंट व्यवसायियों के अलावा देश भर से प्रतिनिधि आयेंगे। बैठक को सफल बनाने को लेकर बुधवार को रायल वृन्दावन होटल में हुई बैठक में अध्यक्ष दाऊ दयाल अग्रवल के अलावा बिजेन्द्र चैहान श्याम लाल पाहवा प्रशांत चैहान तरूण कुमार विशाल शर्मा विजय कुमार फुरकान अंसारी तथा दिलशाद आदि ने व्यवस्था की समीक्षा की ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments