Thursday, November 28, 2024
HomeStatesUttarakhandफोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने 'वर्ल्ड फोटोग्राफी डे' पर कोविड वैक्सीनेशन व नेत्र जांच...

फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने ‘वर्ल्ड फोटोग्राफी डे’ पर कोविड वैक्सीनेशन व नेत्र जांच का लगाया नि:शुल्क शिविर, महापौर ने किया उद्घाटन


देहरादून, फोटोग्राफर्स एसोसिएशन देहरादून की ओर से वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर कोविड वैक्सीनेशन व नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। पटेल नगर स्थित ब्लेसिंग फॉर्म में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया।

इस अवसर पर महापौर श्री गामा ने सभी फोटोग्राफर को वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस पर देहरादून फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की ओर से कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाकर फोटोग्राफर भाइयों को कोरोना से बचाने के लिए किया गया प्रयास अत्यंत सराहनीय है।

इस अवसर पर देहरादून फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रधान बीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि यह वैक्सीनेशन कैंप सीएमओ देहरादून व निशुल्क नेत्र जांच शिविर सिनर्जी अस्पताल के सहयोग से दो चरणों में आयोजित किया गया। पहले चरण में जहां 300 से अधिक फोटोग्राफर साथियों व उनके परिजनों को वैक्सीनेट किया गया वही आज भी 200 से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के एक सदस्य के पिता चलने फिरने में अक्षम होने के कारण शिविर तक नहीं आ पाए जिन्हें सारथी विहार स्थित उनके आवास पर जाकर कोविड वैक्सीन लगाई गई | इस अवसर पर देहरादून फोटोग्राफर एसोसिएशन के सचिव अजय लाल, सह सचिव जोगेश खन्ना, कोषाध्यक्ष परमीत सिंह खुराना, अनिल प्रजापति, नितेश अग्रवाल, दिलबाग सिंह, राजू पुशोला, गुलजार, भरत ओबेरॉय, प्रकाश गुसाईं, राकेश डोभाल, अजय तिवारी, सतीश ठाकुर, रूपेश राजपूत, हरमिंदर सिंह, अतुल बंसल, संतोष, अनिल कुमार, अवनीश, राकेश थापा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments