Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandनरेन्द्रनगर : धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में 21 अगस्त से प्रवेश प्रांरभ

नरेन्द्रनगर : धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में 21 अगस्त से प्रवेश प्रांरभ

टिहरी, धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 21 अगस्त से प्रारम्भ हो जाएगी |
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार नैथानी ने बताया कि कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में कला वर्ग के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, राजनीती विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र एवं मनोविज्ञान विषय उपलब्ध हैं तथा विज्ञान वर्ग के अंतर्गत जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान एवं बी एस सी गृहविज्ञान तथा बी कॉम एवं एम कॉम पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बीए honours पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा पर्यटन कोर्स में स्नातक स्तर पर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी। सभी पाठ्यक्रमों प्रवेश मेरिट के आधार पर किये जाएंगे। प्रवेश प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिए आठ समितियों का गठन किया गया है,

कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी gdcnngr.in पोर्टल साइट पर लॉगिन कर ५० रुपया पंजीकरण शुल्क जमा करने के पश्चात् पंजीकरण सुनिश्चित कर सकते हैं हैं. पंजीकरण के पश्चात् अभ्यर्थी को हाई स्कूल व् इंटरमीडिएट की अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, टी सी, सी सी प्रमाण पत्र तथा वैटेज अंक के लिए एनसीसी, एनएसएस एवं खेलकूद के प्रमाण पत्र अपलोड करने आवश्यक होंगे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments