Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandस्वतंत्रता दिवस के मौके पर भूमा निकेतन चिकित्सालय में निशुल्क जांच शिविर...

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भूमा निकेतन चिकित्सालय में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

हरिद्वार 16 अगस्त (कुलभूषण ) आजादी के 75वें रजत महोत्सव के अवसर पर रानीपुर झाल ज्वालापुर हरिद्वार स्थित स्वामी भूमानन्द अस्पताल में स्वतन्त्रता दिवस का धूम धाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्षए अनन्तश्री विभूषितए स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज ने चिकित्सालय परिसर में ध्वजारोहण किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी जन.मानस को भारत राष्ट्र की आजादी के बारे में अवगत कराया और कहा कि किस प्रकार हमारे देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमारे इस राष्ट्र को आजादी दिलायी ।

चिकित्साल परिसर में स्थापित श्री स्वामी भूमानन्द नर्सिंग कालेज स्कूल तथा स्वामी भूमानन्द पैरामेडिकल इन्सटीट्यूट के बी एस सीण् नर्सिंगए जीण्एनण्एमण्ए बीण्एमण्आरण्आईण्टी तथा डिप्लोमा इन आप्टोमेट्री के छात्र.छात्राओं ने भारतीय संस्कृति को   प्रदर्षित करते हुए संास्कृतिक कार्यक्रम  प्रस्तुत किये ।
कार्यक्रम में महामण्डलेश्वरए स्वामी हरिचेतनानन्द ए निरवानी अखाडाए दण्डी स्वामी सुरेश्वराश्रम महाराज एण्डीण्एमण् श्री केण्केण् मिश्रा देवराज ंिसह तोमर सहित विभिन्न गणमान्य लोगो ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर   स्वामी भूमानन्द अस्पतालष् के चिकित्सा अधीक्षकए डाण् आकाश जैन ने जनपद हरिद्वार तथा इसके आस.पास के जन.मानस रोगियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु संचालित किये जा रहे इस चिकित्सालय में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं से अवगत कराया ।

इस अवसर पर राजेन्द्र शर्मा प्रबन्धक भूमा निकेतन ने भी अपने विचार रखे।
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर समाज सेवा की भावना को चरितार्थ करने हेतु अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज प्रेरणा से 15.16 अगस्त  को स्वामी भूमानन्द अस्पताल में निःशुल्क हृदय रोग जाँच शिविर का आयोजन किया गयाए जिसमें चिकित्सालय के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा जगजीत सिंह सोड़ी द्वारा कैम्प में आने वाले हृदय रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया । इस कैम्प में लगभग 100 लोग लाभान्वित हुए । इस कैम्प में मरीजों को निःशुल्क ईण्सीण्जीए इकोकार्डियोग्राफीए बीण्पीण्ए शुगर आदि की जाँच की सुविधा प्रदान की गई ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments