उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बंदर ने उस समय कोहराम मचा दिया जब तीन लाख रुपयों से भरा एक बैग लेकर वह पेड़ पर चढ़ गया। यह सब तब हुआ जब पुलिस थाने में आए एक शख्स की बाइक में बंदर को थैला मिल गया। इस बैग में तीन लाख रुपये रखे हुए थे, इसके बाद बंदर बाइक उड़ा ले गया।
दरअसल, यह घटना हरदोई के एक पुलिस थाने की है। आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हरदोई का ही रहने वाला एक शख्स किसी काम से जा रहा था, इस दौरान उसने बाइक की डिक्की में तीन लाख रुपये रखे हुए थे। इसी दौरान रास्ते में उसने बाइक को थाने के बाहर रोका और किसी से मिलने चला गया।
ठीक इसी दौरान एक बंदर ने थैला निकाला और वहां से चलता बना, वह सीधा जाकर पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद हड़कंप मच गया। पेड़ पर चढ़े बंदर ने करतब दिखाना शुरू कर दिया। कभी इस डाल तो कभी उस डाल, ऐसा लग रहा था जैसे कभी भी नोटों की बारिश हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। थाने पर मौजूद दो पुलिसकर्मियों ने बंदर को देख लिया। इसके बाद दोनों ने बंदरों का पीछा किया और बंदर के हाथ से थैला छीन लिया।
जानकारी के मुताबिक, जिस शख्स की बाइक से यह पैसा बंदर ने निकाला उसका नाम बब्लू है। उसने बाइक खड़ी ही की थी कि अचनाक बंदर उसको उठा ले गया। दो पुलिसकर्मियों ने बंदर को पकड़ा, उनके नाम विकास अग्निहोत्री और अखिलेंद्र अग्निहोत्री है। दोनों ने कड़ी मशक्कत के बाद रुपए भरा थैला बंदरों से वापस छीन लिया।
बंदर से पकड़े गए रुपये लेकर दोनों थाने पहुंचे। इसके बाद बब्लू भी वहीं पहुंच गया। उस शख्स को पैसा वापस कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में रुपये उनको सौंप दिए गए हैं। पूरे इलाके में लोग इस घटना की चर्चा कर रहे हैं और दोनों पुलिसकर्मियों की प्रशंसा भी कर रहे हैं।(साभार -हिन्दुस्तान )
Recent Comments