पटना। देश के लिए किसानों के लिए अच्छी खबर है। भारत सरकार जल्द ही उन्हें एक तोहफा देने वाली है। केंद्र प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने पर विचार कर रही है। बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने इसका खुलासा किया है। अमरेंद्र ने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। बिहार कृषि मंत्री के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि की रकम दोगुनी होने वाली है। सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
नौ किस्तें सरकार ने की जारी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम केंद्र की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना की शुरुआत 2018 में हुई है। अभी तक कृषकों के बैंक अकाउंट में नौ किस्तें आ चुकी हैं। पीएम किसान योजना में सरकार किसानों के खातों में हर साल छह हजार रुपए तीन किस्तों में भेजती है। नौवीं किस्त में 9.75 करोड़ से अधिक कृषकों के अकाउंट में 19,500 करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं।
किसानों की आमदानी बढ़ाने सरकार प्रयासरत
भारत सरकार की इस स्कीम से 2022 तक किसानों की आय में वृद्धि होगी। कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप ने कहा कि कृषकों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है। किसान सम्मान निधि योजना इस दिशा में सफल साबित हुई है। अब तक इस स्कीम में 1.38 लाख करोड़ रुपए से अधिक की रकम खातों में भेजी जा चुकी है।
Recent Comments