Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandलालकुआँ : उपजिलाधिकारी ने किया बूथों का निरीक्षण

लालकुआँ : उपजिलाधिकारी ने किया बूथों का निरीक्षण

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, उत्तराखंड प्रदेश में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसकी आहट अभी से शुरु हो गई है जहां एक और राजनैतिक दलों के नेता जन संपर्क साधने में जुटे हुए हैं तो वही प्रशासन ने भी तय समय पर चुनाव कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है ।
आज लालकुआँ उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने तहसील पहुंचकर अधीनस्थों की बैठक ली जिसके बाद उन्होंने रेलवे कॉलोनी स्थित मतदान बूथ का निरीक्षण किया बाद में उन्होंने डौली रेंज लालकुआं में बनाए जाने वाले बूथ का भी निरीक्षण किया ।
इस दौरान एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2022 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उन्होंने बूथ स्थलों का निरीक्षण शुरू कर दिया है उन्होंने बताया कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, बूथ स्थल पर पेयजल, शौचालय के साथ ही कोविड को देखते हुए सोशल डिस्टेंसींग आदि व्यवस्थाओं को ध्यान मे रखा जा रहा है साथ ही कोरोना के दृष्टिगत मतदाताओं को परेशानी ना हो और ज्यादा भीड़ भाड़ की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments