विकासनगर। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने कालसी में आयोजित समारोह में कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भाजपा ने कोविड काल में भी जनता के जीवन की रक्षा के बजाय कुंभ मेले के दौरान बड़े पैमाने पर घोटाला कराया। इससे साफ पता चलता है भाजपा जनता के प्रति असंवेदनशील रवैया अख्तियार करते हुए किसी भी तरह से अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने का काम करती है। ये आरोप जनता को संबोधित करते हुए लगाए।
नेता प्रतिपक्ष मंगलवार को तहसील रोड स्थित अशोक सामुदायिक केंद्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर शहीद फुनकू दास की जयंती समारोह में शिरकत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही आजादी की बलिवेदी पर चढऩे वालों और देश की रक्षा में लगे जवानों के परिवारों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। शहीदों के परिवारों का सम्मान करना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से देश का सामाजिक माहौल बदला है। आरोप लगाया कि देश में जातिवाद के नाम पर आपस में वैमनस्य फैलाया गया है। कहा कि भाजपा हमेशा से ही जाति और धर्म आधारित राजनीति करती आई है।
जबकि कांग्रेस ने समाज के अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर विकास योजनाओं का संचालन किया। आम आदमी पार्टी की सक्रियता पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अक्सर ऐसी सक्रियता बढ़ जाती है। दिल्ली मॉडल उत्तराखंड में लागू नहीं हो सकता है। पहाड़ी राज्य की भौगोलिक, सामाजिक, सांस्कृतिक जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का समावेशी विकास सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शहीद फुनकू दास स्मारक के विकास के लिए विधायक निधि से तीन लाख की धनराशि देने की घोषणा की। जयंती समारोह में स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।
इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, फुनकू दास शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह, भजनदास वर्मा, दौलत कुंवर, भीम दत्त वर्मा, धजवीर सिंह, सरदार सिंह तोमर, अजय नेगी, उमा दत्त जोशी, श्याम दत्त वर्मा आदि मौजूद रहे।
Recent Comments