हरिद्वार 10 अगस्त (कुलभूषण )ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी मुख्यालय हरिद्वार की कोर कमेटी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री राजीव राय ने किया इंजीनियर पीएस गोयल उपाध्यक्ष कहां कि स्वतंत्रता दिवस को भव्य तरीके से मनाया जाना चाहिए ।
वरिष्ठ नागरिक महासभा के अध्यक्ष इंजीनियर एसके गर्ग ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाना चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा सदस्य को जोड़ना चाहिए उन्होने कहा मनुष्य के जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है।
अकेला मनुष्य शक्तिहीन है । जबकि संगठित होने पर उसमें शक्ति आ जाती है। संगठन की शक्ति से मनुष्य बड़े.बड़े कार्य भी आसानी से कर सकता है। संगठन में ही मनुष्य की सभी समस्याओं का हल है। रोटेरियन राजीव राय राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ों का लगाना आवश्यक है प्रत्येक व्यक्ति को पांच पेड़ लगाने चाहिए ।
मधुसूदन आर्य के प्रस्ताव पर पिथौरागढ़ के दयानंद भट्ट को जिला संयोजक बनाया गया मीटिंग में इंजीनियर एम पीएस गोयल नरेंद्र बंसल नीरज मित्तल आरडी अग्रवाल यूके गुप्ता वीके अग्रवाल कमला अग्रवाल सतीश अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे ।
Recent Comments