देहरादून/उत्तरकाशी, राज्य कोरोना संक्रमण धीरे धीरे कम हो रहा है और राज्य सरकार वैक्सीनेशन में भी तेजी ला रही ताकि जल्द ही सभी को वैक्सीन लग जाय, मंगलवार को प्रदेश में 40946 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। अब तक 42 लाख 44 हजार 474 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है। 13 लख 64 हजार 367 को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में 46 हजार 740 को दोनों डोज दी जा चुकी है।
इधर उत्तरकाशी में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विटामिन और जिंक बच्चों को देने की तैयारी में है, आशा और एएनएम कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को विटामिन के साथ जिंक की गोलियां और सिरप देंगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रो न्यूट्रिएंट्स वितरण की योजना तैयार की है। कोरोना की दूसरी लहर मंद पड़ने के बाद तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक हो सकती है। जहां विभाग ने जनपद में बच्चों के लिए विशेष वार्ड तैयार करने के साथ उपकरण और दवाइयां जुटाना शुरू कर दिया है। वहीं बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए माइक्रो न्यूट्रिएंट्स वितरण की योजना तैयार की गई है।
इसके लिए जनपद में विटामिन व जिंक की गोलियों व सिरप का ऑर्डर दिया गया है। कोविड वॉर रूम में तैनात एसीएमओ डा. विपुल विश्वास ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक ब्लाक से दो-दो चिकित्सा अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है। जो अब अपने क्षेत्रों में आशा व एएनएम कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे, जिसके बाद सप्ताहांत तक वितरण कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा।
क्या है माइक्रो न्यूट्रिएंट्स
हमारे आहार में दो तरह के पोषक तत्व शामिल होते हैं मैक्रो न्यूट्रिएंट्स वे पोषक तत्व जिनकी हमें ज्यादा मात्रा में जरूरत होती है। जैसे कार्बोहाइड्रेट, वसा व प्रोटीन। दूसरे माइक्रो न्यूट्रिएंट्स जिनकी बहुत कम मात्रा में जरूरत होती है, लेकिन कम मात्रा में आवश्यक होने के बाद भी यह शरीर के विकास, स्वास्थ्य व रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं, जिनमें विटामिन व मिनरल्स आते हैं।
Recent Comments