“ऐरी की अपील उत्तराखंड की जमीन व जमीर बचाने को आगे आये प्रबुद्ध जन , युवा शक्ति व मातृ शक्ति ने राज्य बनाने मे कुर्बानी दी अब राज्य बचाने के लिये छैत्रीय दल को मजबूती को आगे आना होगा”।
देहरादून- देहरादून के जाने माने चिकित्सकों ने उत्तराखंड क्रान्ति दल में आस्था जताते हुये अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर कई चिकित्सकों ने उक्रांद में आस्था जताते हुए दल की सदस्यता ग्रहण की व छैत्रीय दल को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में दल के नव नियुक्त केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी की अगुवाई में ओली नेत्र चिकित्सालय के जाने माने नेत्र सर्जन बी.के ओली, पूर्व निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा. वी.सी पाठक, सेवानिवृत्त मेजर महाबीर सिंह रावत, एडवोकेट एस.एन.विष्ट आदि ने उत्तराखंड क्रान्ति दल की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर सीएमआई के जाने माने न्यूरो सर्जन डा. महेश कुड़ियाल, परम हास्पिटल के डा. विमल नौटियाल, सर्जन डा. माधव मैठाणी, ने भी उत्तराखंड की बेहतरी के लिये उत्तराखंड क्रान्ति दल का समर्थन करने की बात कही।
उत्तरांचल प्रेस क्लब मे आहुत प्रेस वार्ता मे उक्रांद के नव नियुक्त केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने उत्तराखंड के प्रबुद्ध जनो , युवा शक्ति, मातृ शक्ति से उत्तराखंड की वेहतरी के लिये उक्रांद से जुड़ने का आवाह्न किया।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जमीन व जमीर. बचाने के लिये प्रदेश के बुद्धिजीवी व आम जनता को आगे आना होगा।
उन्होंने दल की मजबूती के लिये पुराने चेहरों को दल से जोड़ने पर भी बल दिया। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि दल की कार्यकारिणी कै विस्तार होने तक दल के पूर्व महामंत्री किसन मेहता को अग्रिम ब्यवस्थाओं तक दल के केन्द्रीय कार्यालय संचालन की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर दल के पूर्व अध्यक्ष डा. नारायण सिंह जंतवाल, पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पाठक, वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर कापड़ी, पूर्व महामंत्री बहादुर रावत, आनंद सिलमाना, सुनील ध्यानी, विजथ बौड़ाई, महानगर अध्यक्ष दीपक रावत आदि मौजूद थे।
Recent Comments