हरिद्वार 16 जुलाई (कुलभूषण ) गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग मे हरेला पर्व के अवसर पर बृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर विभाग मे विभिन्न प्रजाति के औषधीय पादपों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो आर सी दुबे ने वेद मन्त्रों के साथ बृक्षारोपण कर के किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि वैदिक काल से ही भारतीय परम्परा मे बृक्षों के औषधीय एवं प्राणॉपयोगी गुणों के कारण इनको पूजनीय बताया गया है
विभाग्ध्यक्ष डा सतेन्द्र राजपूत ने कहा कि बृक्ष ही प्राण वायु को उत्पन्न करते है इसलिये समस्त खाली भूमि पर अधिकाधिक बृक्षारोपण किया जाना चाहिये।
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने हमेशा से ही प्रकृति का हर रूप मे संरक्षण किया है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा सुनील कुमार ने कहा कि हरेला उत्तराखंड का एक लोक पर्व है जो कि सम्पूर्ण उत्तराखंड मे मनाया जाता हैए उत्तराखंड हमेशा से ही प्रकृति के साथ सामन्जस्य बना कर रहने के लिये जाना जाता है। उन्होने आह्वान किया कि अधिकाधिक मात्रा मे बृक्षारोपण करें।
कार्यक्रम में प्रो एल पी पुरोहित डा श्वेतांक आर्य डा दीन दयाल विनोद नौटियाल प्रिंस प्रशांत शर्मा अश्वनी कुमारएदीपक नेगीएराहुल सिंहएआशीष पाण्डेय रोशन लाल आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments