Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तरकाशी : इंद्रावती नदी के रिचार्च जोन मानपुर गांव में कैबिनेट मंत्री...

उत्तरकाशी : इंद्रावती नदी के रिचार्च जोन मानपुर गांव में कैबिनेट मंत्री जोशी ने किया रुद्राक्ष की पौध का रोपण

 

उत्तरकाशी, हरेला पर्व के अवसर पर काबीना मंत्री श्री गणेश जोशी ने उत्तरकाशी के इंद्रावती नदी के रिचार्च जोन मानपुर गांव में रुद्राक्ष की पौध का रोपण किया। वहीं जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने माल्टा की पौध लगाई। यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने रुद्राक्ष व डीएफओ पुनीत तोमर ने माल्टा की पौध रोपित की। उत्तराखंड की संस्कृति का प्रतीक हरेला पर्व के शुभ अवसर पर काबीना मंत्री श्री गणेश जोशी ने प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जहां ग्रामीण महिलाओं द्वारा बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया गया वहीं आईटीबीपी, वन,मंगल दल फाउंडेशन, महिला मंगल दल व पीआरडी जवानों द्वारा इंद्रावती के सभी आठ रिचार्च जोन में बृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया।

हरेला पर्व के अवसर पर इंद्रावती नदी के सम्पूर्ण रिचार्च जोन पर विभिन्न प्रजाति के बांज, देवदार, सिरस, रीठा, तेजपात,कचनार, दाड़िम, हिंसाल, जंगली गुलाब,नींबू, माल्टा,रुद्राक्ष, अनार, नेपियर, टिंगोंड़ आदि के 1लाख 16 हजार पौध लगाई गई है।

केबिनेट मंत्री श्री जोशी ने अपने सम्बोधन में सभी जनपदवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को लेकर हरेला पर्व के अवसर पर प्रदेश में 1 करोड़ विभिन्न प्रजाति के छायादार,फलदार की पौध लगाने का संकल्प लिया है । इसी के तहत आज जनपद उत्तरकाशी में एक लाख से अधिक पौध रोपित की गई है। ग्राम प्रधान मानपुर की मांग पर स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करने व गांव को लिफ्ट पयेजल योजना से जोड़ने का भरोसा दिया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली,भटवाड़ी विनीता रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, जिला महामंत्री हरीश डंगवाल, लोकेंद्र विष्ट, सुरेश चौहान, विजय बहादुर,जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार,बालशेखर नौटियाल, ग्राम प्रधान मानपुर धर्मेंद्र भंडारी, सीडीओ गौरव कुमार,एसडीएम देवेंद्र नेगी, सीवीओ डॉ प्रलंयकरनाथ, सीएचओ डॉ रजनीश सिंह प्रबंधक एक्सिस बैंक कुलबीर परमार आईएलएसपी के कपिल उपाध्याय सहित आईटीबीपी, वन,पीआरडी जवानों व ग्रामीण द्वारा बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

अल्मोड़ा: आई क्यू अस्पाल में भी हुआ पौधा रोपण

अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड़ में ‘हरेला पर्व’ हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, पूरे राज्य जगह जगह पर लोग पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं | हरियाली दिवस के उपलक्ष में आई-क्यू अस्पताल अल्मोड़ा डा. दुर्गापाल ने अपने सहयोगियों के साथ वृक्षारोपण किया, इस अवसर लोगों का वृक्ष लगाकर घरती को हराभरा करने का सार्थक संदेश डा. दुर्गापाल ने दिया | हरेला पर हुये इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में आई क्यू अस्पताल के सुंदर, बालम, भास्कर, नितेज, केशर ,भुवन आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments